होम / ट्रेंडिंग न्यूज / प्ले स्कूल के टॉयलेट में लगवाया स्पाइ कैमरा, पूरा नजारा लाइव देखता था डायरेक्टर, एक गलती से हुआ पर्दाफाश

प्ले स्कूल के टॉयलेट में लगवाया स्पाइ कैमरा, पूरा नजारा लाइव देखता था डायरेक्टर, एक गलती से हुआ पर्दाफाश

BY: Deepak • LAST UPDATED : December 18, 2024, 6:09 pm IST
ADVERTISEMENT
प्ले स्कूल के टॉयलेट में लगवाया स्पाइ कैमरा, पूरा नजारा लाइव देखता था डायरेक्टर, एक गलती से हुआ पर्दाफाश

Noida Play School Spy Camera: प्ले स्कूल के टॉयलेट में हिडेन कैमरा

India News (इंडिया न्यूज), Noida Play School Spy Camera: दिल्ली से सटे नोएडा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्ले स्कूल के वॉशरूम में एक हिडन कैमरा मिला है। जिसके बाद पुलिस ने स्कूल के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह कैमरा बल्ब होल्डर में छिपाकर लगाया गया था। फिलहाल पुलिस डायरेक्टर से पूछताछ कर रही है।

टॉयलेट में मिला हिडेन कैमरा

जानकारी के मुताबिक, यह मामला थाना फेज-3 क्षेत्र का है। यहां एक प्ले स्कूल की शिक्षिका ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया कि 10 दिसंबर को जब वह स्कूल के टॉयलेट में गई तो उसने बल्ब होल्डर में एक स्पाई कैमरा लगा हुआ देखा। इसके बाद उसने तुरंत स्कूल डायरेक्टर नवनीश सहाय को इसकी जानकारी दी। आरोप है कि स्कूल डायरेक्टर ने इस मामले में न तो कोई कार्रवाई की और न ही कोई जवाब दिया। इसके बाद जब शिक्षिका ने स्कूल के गार्ड से बात की तो उसने बताया कि यह कैमरा किसी और ने नहीं बल्कि नवीन सहाय ने लगाया है। जिसके बाद शिक्षिका ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मंगलवार को स्कूल पहुंची और स्कूल के टॉयलेट से कैमरा बरामद किया।

रंजन कुमार समेत सात आईएएस बनेंगे प्रमुख सचिव, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई डीपीसी में खुली अफसरों की किस्मत

स्कूल संचालक ने ऑनलाइन मंगाया था कैमरा

पुलिस पूछताछ में संचालक सहाय ने बताया कि उसने यह जासूसी कैमरा ऑनलाइन मंगाया था। हालांकि, इसमें कोई चिप नहीं मिली और न ही कोई रिकॉर्डिंग मिली। इससे साफ है कि यह कैमरा सिर्फ लाइव के लिए लगाया गया था। वह अपने कमरे या ऑफिस में बैठकर कंप्यूटर और मोबाइल के जरिए लोगों को टॉयलेट जाते हुए लाइव देखता था।

इस बीच, इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सहाय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। स्कूल टीचर ने यह भी दावा किया कि उसे पहले भी वॉशरूम से जासूसी कैमरा मिला था और उसने इसे संचालक को दिया था। उस समय भी संचालक ने किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी।

युवाओं पर खतरा! इस कंपनी ने एक साल से नहीं की इंसानों की हायरिंग, CEO ने कहा- AI कर सकता है सारा काम

Tags:

Spy Camera Inside School Washroomtrending News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT