India News (इंडिया न्यूज़), SRK Romance Mystery: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने इंडस्ट्री में कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और उन्हें दर्शक खूब पसंद भी करते हैं। फिल्म ‘कल हो ना हो’ शाहरुख खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है। मगर आपको बता दे कि प्रीति जिंटा इस फिल्म की पहली चॉइस नहीं थीं। अगर बात करे फिल्म ‘कल हो ना हो’ की तो ये फिल्म रिलीज 2003 में हुई थी।
इस फिल्म को लोगो ने काफी प्यार दिया था। इस फिल्म में प्रीति ने अपनी दमदार अभिनय से सब लोगो का दिल जीत लिया था। और ख़ास बात ये है कि सैफ अली खान और प्रीति जिंटा की ऑन स्क्रीन जोड़ी काफी पसंद आयी लोगो को।
प्रीति ने दिया अलग अंदाज़ में जवाब
अपने शो कॉफी विद करण में निर्देशक करण जौहर ने इस बारे में बात की थी काफी पहले। जवाब में प्रीति जिंटा ने कहा की ‘अगर आप अपने लिए जीन्स लेने किसी दूकान पर जाते हैं और वो जीन्स आपको बिलकुल फिट आती है,पैर आप उस जीन्स को खरीदते नहीं हैं, तो इसका मतलब ये नहीं है हुआ कि वो जीन्स आपकी है। वो जीन्स सिर्फ उसे ही मिलेगी जो पहले उस जीन्स को आकर खरीदेगा।’
करण और करीना के बीच हुई थी अनबन
करण जौहर ने भी अपनी किताब एन अनसुटेबल बॉय में इस बात का खुलासा किया था कि ‘कल हो ना’ हो के लिए करीना कपूर खान उनकी पहली चॉइस थीं। ऐसा कहा जाता है की करीना कपूर ने इस फिल्म में काम करने के लिए करण जौहर से करीना कपूर ने करण जौहर से शाहरुख खान के बराबर ही फीस लेने मांग राखी थी। और यही पर आकर बात बिगड़ गई। खबरों की माने तो ऐसा कहा जाता है कि इसके बाद से ही कुछ समय के लिए करण और करीना कपूर खान के बीच अनबन भी हो गया था।
रिलीज के 20 साल बाद भी क्रेज बरकरार
फिल्म ‘कल हो ना’ हो की अगर बात करें तो ये फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए 20 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी इस फिल्म के एक-एक सीन और गानों के साथ फैंस जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। फिल्म ‘कल हो ना’ में रोमांस के बादशाह शाहरुख खान और प्रीति जिंटा लीड थी। सपोर्टिंग रोल की बात करे तो सैफ अली खान इस रोल में नजर आए थे जिसे लोगो ने काफी प्यार दिया था।
ये भी पढे़:
- Beetroot Powder For Glowing Skin: चुकंदर के पाउडर को बनाना है बेहद आसान, त्वचा से लेकर बालों तक मिलेगा खूबसूरती का वरदान
- Asian Games Hangzhou Day 7: भारत-पाक में हॉकी का महामुकाबला, मीराबाई चानू की गोल्ड पर नजर, देखें पूरी मेडल लिस्ट
- Exchange 2000 Notes: कहीं आपके पास तो नहीं है 2 हजार का नोट? देश में कल से 2 हजार के नोट हो जाएंगे अमान्य,…