इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Success Story of Leena Nair : भारतीय मूल की लीना नायर को फ्रांस के लग्जरी ग्रुप शनैल (उँंल्ली’) ने अपना ग्लोबल चीफ एग्जीक्यूटिव (सीईओ) नियुक्त किया है। इससे न केवल लीना नायर बल्कि एक बार फिर से भारतवासियों को गर्व महसूस हो रहा है। विश्वभर की टाप की कंपनियों में सबसे बड़े पदों में नियुक्त होने वालों में एक और भारतीय का नाम शामिल हो गया है।
इससे पहले हाल ही में भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को ट्वीटर का सीईओ नियुक्त किया गया था। वहीं अब लीना नायर को फ्रांस से सबसे लग्जरी गु्रप शनैल का सीईओ बनाया गया है। इस खबर के बाद से सभी जानना चाह रहे हैं कि कौन है लीना नायर जिन्होंने दुनियाभर में अपना परचम लहराया है। आईए जानते हैं लीना नायर के बारे में और उनके इस मुकाम तक पहुंचने के सफर के बारे में-
1969 में जन्मीं नायर लीना नायर महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भी कोल्हापर के होली क्रॉस कॉन्वेंट स्कूल से की है। इसके बाद लीना को जमशेदपुर के जेवियर्स कॉलेज से आफर मिला था। लेकिन जमशेदपुर जकार पढ़ाई करने के लिए उन्हें अपने परिवर को मनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।
खासतौर पर अपने पिता को। क्योंकि जमशेदपुर तक ट्रेन से जाने में करीब 48 घंटों का वक्त लगता है। लेकिन आखिरकार उन्होंने अपने परिवार को राजी किया और उन्होंने झारखंड के जमशेदपुर स्थित जेवियर्स स्कूल आफ मैनेजमेंट (XLRI) से पढ़ाई (1990-92) की है। इतना ही नहीं, लीना ने वहां से गोल्ड मेडल भी जीता है।
लीना नायर को कई बार एचआर एंटरवेंशन के लिए श्रेय मिला है। इनमें से एक था ‘कैरियर बाई चॉइस’। यह एक ऐसा प्रोग्राम था, जिसका मकसद ऐसे महिलाओं को वर्कफोर्स का हिस्सा बनाना था, जिन्होंने अपना करियर कहीं पीछे छोड़ दिया है।
लीना नायर 2013 में भारत से लंदन गई थी। इस दौरान लीना को Anglo-Dutch कंपनी के लंदन हेक्वार्टर में लीडरशिप और आगेर्नाइजेशन डवलेपेंट का ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया था। इसके बाद 2016 में वह यूनिलीवर की पहली महिला और सबसे कम उम्र की सीएचआरओ बनीं।
फिलहाल लीना नायर को फैशन की दिग्गज कंपनी शनैल का सीईओ नियुक्त किया गया है। इसके बाद उन्होंने यूनिलीवर से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा कि मैं यूनीलीवर में अपने लंबे करियर के लिए आभारी हूं, जो 30 साल से मेरा घर है। इसने मुझे वास्तव में उद्देश्य से संचालित संगठन में सीखने, बढ़ने और योगदान करने के कई अवसर दिए हैं। लीना यूनिलीवर में बतौर चीफ मन रिसोर्स आफिसर थी।
Cow Meat Smuggling In Greater Noida: फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मांस को नष्ट…
India News (इंडिया न्यूज), Bageshwar Dham Padayaatra: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम…
Shri Krishna's Word To Arjuna: श्रीकृष्ण ने कलियुग में होने वाले परिवर्तनों को विस्तार से बताया।
इरफान सोलंकी इस वक्त जेल में हैं, उनकी जगह सपा ने उनकी पत्नी को सीसामऊ…
Modi Putin Viral Video: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच…
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal Jama Masjid News: संभल जिले की शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण…