India News (इंडिया न्यूज), Sugar Price Hike: असामान्य मानसून के कारण चीनी के उत्पादन में कमी आई है। साथ ही त्योहार का सीज़न भी नजदीक है। जिसके कारण चीनी की मांग में तेजी से इज़ाफा होगा। इसलिए केंद्र सरकार चीनी एक्सपोर्ट पर कुछ रोक लगाने पर विचार कर सकती है। गौरतलब है कि चीनी की कीमतों में आई तेजी के कारण सरकार सभी चीनी कंपनियों को उत्पादन, डिस्पैच, डीलर, रिटेलर, बिक्री का आंकड़ा 12 अक्टूबर तक देने का आदेश दिया है। डाटा न देन पर सरकार कार्रवाई कर सकती है। सरकार ने आदेश दिया है कि सभी शुगर मिल्स को 10 नवंबर तक NSWS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
आंकड़ों के मुताबिक एक जनवरी 2023 को सरकारी चीनी 41.45 रुपये प्रति में मिल रहा था। जिसकी कीमत 10 अक्टूबर 2023 को 43.84 रुपये प्रति किलो हो गई। 2023 में चीनी सरकारी आंकड़ों के अनुसार 6 फीसदी या 2.50 रुपये प्रति किलो महंगा हुआ है। जानकारी के अनुसार सरकार चीनी की बढ़ती कीमतों पर नकेल कसने और जमाखोरी रोकने के लिए ट्रेडर्स, होलसेलर्स रिटेलर्स, बड़े चेन रिटेलर्स और प्रोसेसर्स के लिए हर हफ्ते चीनी के स्टॉक घोषित करना अनिवार्य कर दिया है।
सभी कारोबारियों को हर सोमवार को चीनी स्टॉक की सूचना डिपार्टमेंट ऑफ फूड और पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन को पोर्टल https://esugar.nic.in पर बताना पड़ता है। बता दें कि हर हफ्ते स्टॉक घोषित करने से सरकार ने चीनी की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने में सफल हुई है। इसी वजह से जमाखोरी में भी लगाम लगी और उपभोक्ताओं को उचित कीमत में चीनी मिलने लगी है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…