इंडिया न्यूज:(Sukesh Love Letter to Jacqueline) जैकलिन और सुकेश की प्रेम कहानियां परवान चढ़ती नजर आ रही है। करोड़ों का ठग कर चुके सुकेश चंद्रशेखर अभी जेल में बंद है लेकिन तब भी अपनी लव स्टोरी में चार चांद लगा रहे हैं। अपने जन्मदिन के मौके पर सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस को लव लेटर लिखा है। इस लव लेटर में सुकेश ने अपनी प्यारी जैकलिन को बेबी गर्ल कहा है। आज की इस रिपोर्ट में आपको बताएंगे कि उन्होंने लव लेटर में क्या लिखा।
सुकेश ने जैकलिन के लिए लिखा लव लेटर
सुकेश ने जैकलिन के लिए पत्र में लिखा “मेरी बोम्मा, मैं तुम्हें बहुत याद करता हूं, अपने जन्मदिन के मौके पर मैं तुम्हारी एनर्जी को मिस कर रहा हूं, जो तुम्हारे मेरे पास होने से हमेशा मेरे पास होती है, मेरे पास शब्द नहीं है लेकिन मुझे पता है कि मेरे लिए तुम्हारा प्यार कभी खत्म नहीं होगा, मुझे पता है कि तुम्हारी खूबसूरत दिल में मेरे लिए क्या है, मुझे इसके लिए किसी सबूत की जरूरत नहीं है, मेरे लिए यह काफी है, मेरी बेबी, तुम मेरे लिए मेरा सबसे अच्छा तोहफा हो जो कि मेरी जिंदगी में बेशकीमती है, तुम्हें पता है कि मैं यहां तुम्हारे लिए हूं, फिर चाहे जो भी हो जाए खूब सारा प्यार मेरी बेबी गर्ल, अपना दिल मुझे देने के लिए शुक्रिया, मैं अपने सभी समर्थकों और दोस्तों को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे जन्मदिन पर मुझे बधाई दी, मुझे कई पत्र प्राप्त हुए हैं, इसके लिए आप सभी का शुक्रिया” बता दें कि इससे पहले भी सुकेश ने होली के मौके पर जैकलिन को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने जा जैकलिन को होली की बधाई दी थी और अपने समर्थकों को भी बधाइयां दी थी।
ये भी पढ़े: फर्जी बनी सबसे ज्यादा देखे जाने वाली वेब सीरीज, 37.1 करोड़ व्यूज कमाकर पहला पायदान किया हासिल