संबंधित खबरें
दुनिया के सिर्फ 6 देशों के पास है पनडुब्बी, कौन है सबसे ज्यादा शक्तिशाली? कितना है भारत में दम?
दुनिया की इस जगह पर मौजूद हैं ये निकी आखों वाले खूंखार लोग, देख के दहल जाएगा आपका भी दिल, सच जान उड़ जाएंगे आपके होश!
अब सिर्फ 10 मिनट में दरवाजे पर आएगी एंबुलेंस, ब्लिंकिट ने यहां से शुरू की सर्विस, जानें डिटेल
क्यों इंसानी खून खा प्यासा बना हुआ है 'स्क्रब टाइफस'…अब भारत में भी अपने पैर पसार रही है ये बीमारी, जानें शुरुआती लक्षण?
आज जान लीजिये समोसा और जलेबी का अंग्रेजी नाम, हैरान कर देगा अंग्रेजों का यह कारनामा, पीट लेंगे माथा
सोशल मीडिया पर रातों-रात सेंसेशन बने ये ठेले वाले, ऐसे हुए बर्बाद, आ गई भीख मांगने की नौबत
मुंबई (SVB Crisis: America’s Silicon Valley Bank was bankrupt on March 10): अमेरिका के सिलिकन वैली बैंक (SVB) के बंद होने की खबर से जहां एक तरफ भारतीय टेक स्टार्टअप परेशान से वहीं दूसरी तरफ मुंबई स्थित एक 116 साल पुराने शामराव विठ्ठल सहकारी बैंक यानी SVC बैंक के ग्राहक भी परेशानी का सामना कर रही है। बड़ी संख्या में लोग अपनी जमा-पूंजी के बारे में जानने के लिए बैंक आ पहुंचे। हालात ऐसे हो गए कि बैंक को बकायदा एक बयान जारी करना पड़ा।
दरअसल 10 मार्च को अमेरिका का सिलिकन वैली बैंक (SVB) डूब गया था। इस खबर के सामने आते ही पूरी दुनिया में इसकी चर्चा होने लगी लेकिन मुंबई स्थित शामराव विठ्ठल सहकारी बैंक यानी SVC बैंक के ग्राहकों के बीच भ्रम पैदा हो गया की एसवीबी की जगह एसवीसी बैंक डूब गयी है जिसकी वजह से लोग आन्न-फान्न में एसवीसी बैंक का रुख करने लगे। बात सिर्फ इतनी सी है कि एसवीबी और एसवीसी बैंक का नाम तकरीबन एक जैसा है और इसी की वजह से यह गलत फहमी लोगों के बीच फैल गयी।
शामराव विठ्ठल सहकारी बैंक (SVC) ने एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि इस बैंक का अमेरिका की ‘सिलिकॉन वैली बैंक’ से कोई लेना देना नहीं है। एसवीसी बैंक ने सभी से अनुरोध करते हुए कहा “हम अपने सदस्यों, ग्राहकों और अन्य लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें”। बैंक ने कहा कि बैंक की छवि को धूमिल करने और अफवाह फैलाने वालों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ग्राहकों की संतुष्टी के लिए बैंक ने बताया कि बीते वित्त वर्ष (2021-22) में 146 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है।आपको बता दें कि एसवीसी बैंक के देश भर में 198 ब्रांच और 214 एटीएम है। इस बैंक में कुल 2300 कर्मचारी काम करते हैं और यह बैंक रिटेल, कॉर्पोरेट और इंटरनेशनल बैंकिंग भी ऑफर करता है। एसवीसी बैंक को कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है।
ये भी पढ़ें :- SVB Crisis: अमेरिका के बैंक डूबने से भारतीय स्टार्टअप को कैसे हुआ नुकसान ? जानिए क्या है पूरा मामला ?
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.