ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Tamannaah Bhatia Web Series: तमन्ना जल्द आएंगी ओटीटी पर नजर, सात दोस्तों की कहानी में दिखेंगी एक्ट्रेस

Tamannaah Bhatia Web Series: तमन्ना जल्द आएंगी ओटीटी पर नजर, सात दोस्तों की कहानी में दिखेंगी एक्ट्रेस

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : June 3, 2023, 8:14 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Tamannaah Bhatia Web Series: तमन्ना जल्द आएंगी ओटीटी पर नजर, सात दोस्तों की कहानी में दिखेंगी एक्ट्रेस

Tamannaah Bhatia Web Series

India News (इंडिया न्यूज़), Tamannaah Bhatia Web Series, दिल्ली: तमन्ना भाटिया किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्होंने हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ कई तरह की फिल्मों में काम किया है और अपने अभिनेय का तड़का लगाया है और अब तमन्ना भाटिया जल्दी ओटीटी पर नजर आने वाली हैं। बता दें कि अमेज़न प्राइम वीडियो पर जल्द ही उनकी सीरीज दस्तक देने वाली हैं।

तमन्ना की आने वाली सीरीज

तमन्ना भाटिया की जल्दी अमेज़न प्राइम वीडियो पर सीरीज आने वाली है। जिसका नाम “जी करदा” है। इस सीरीज को अरुणिमा शर्मा द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है और यह एक रोमांटिक ड्रामा है। जिसकी 8 एपिसोड दिखाए जाएंगे। वही इस सीरीज के अंदर तमन्ना भाटिया के साथ आशिम गुलाटी, सुहैल नय्यर, अन्या सिंह, हुसैन दलाल, सायन बनर्जी और संवेदना सुवालका नजर आने वाले हैं

क्या होगी वेब सीरीज की कहानी

आने वाली सीरीज के अंदर सात बचपन के दोस्तों की कहानी है। जो अपने जिंदगी को अपने तीसरे साल में इमेजन करते हैं। वही बता दे कि जी करदा को मैडॉक फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। इसके साथ ही फिल्म की छोटी सी कहानी के बारे में थोड़ा सा बताएं तो “जी करदा बचपन के सात दोस्तों की एक दिलचस्प कहानी है, जिन्होंने सोचा था कि जब तक वे 30 साल के होंगे, तब तक उनका जीवन सुलझ जाएगा। हालांकि, 30 साल के होने पर, उन्हें अंततः पता चलता है कि यह इसके बजाय एक भव्य गर्म गड़बड़ है। वे जीते हैं, प्यार करते हैं, हंसते हैं, एक साथ गलतियां करते हैं, उनका दिल टूट जाता है, और थोड़ा बड़ा हो जाता है, लेकिन इस सब के माध्यम से, पता चलता है कि सबसे अच्छी दोस्ती और रिश्ते अपूर्ण हैं और जीवन भूरे रंग की चमकदार छाया है।”

कब होगी सीरीज रिलीज

अगर सीरीज की रिलीज डेट की बात की जाए तो बताया जा रहा है कि यह सीरीज अमेज़न प्राइम वीडियो पर 15 जून 2023 से स्ट्रीम की जा सकती है। जिसे लेकर सभी बहुत एक्साइटिड है। वही तमन्ना भी लगातार अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर इस सीरीज को लेकर तस्वीरें साझा कर ही रही हैं।

 

ये भी पढ़े: सोशल मीडिया पर टाइगर 3 के सेट से वायरल हुआ वीडियों, सलमान और शाहरुख दिखे साथ

Tags:

Amazon Prime VideoRelease DateTamannaah BhatiaWeb Series

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT