Sunny and Ameesha: बॉलीवुड की तारा सिंह यानी की सनी देओल और उनकी को-स्टार अमीषा पटेल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गदर 2 के चलते सुर्खियों में बने ही रहते हैं। जिस फिल्म से दोनों को सफलता मिली उसका दूसरा भाग जल्दी ही रिलीज होने वाला है। इसी बीच ज़ी सिनेमा अवार्ड में दोनों स्टार्ट की जोड़ी को एक साथ देख कर फैन्स ने अपनी खुशी और एक्साइटमेंट को जाहिर किया।
फैन्स ने किए प्यारे कॉमेंट
ज़ी सिनेमा अवॉर्ड 2023 में सनी देओल और अमीषा पटेल बेहद खूबसूरत लग रहे थे। सनी देओल ने पगड़ी, सफेद शर्ट, ब्लू पेंट और ब्राउन कलर का ब्लेजर पहना था। वही अमीषा पटेल ने गोल्डन कलर का लहंगा पहना था। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। इसके साथ ही दोनों ने मीडिया को कई तरह की पोज भी दिए थी। इन तस्वीरों को देख फैन्स ने ग़दर की जोड़ी को याद करते हुए प्यारे-प्यारे कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा “दोनों ही बेहद अच्छे लग रहे हैं” दूसरे यूजर नहीं लिखा “मुझे खुशी है कि अमीषा पटेल को दोबारा सकीना का रोल निभाने को चुना गया है”
कब रिलीज होगी गदर 2 ?
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि 11 अगस्त 2023 को गदर 2 रिलीज हो सकती है। वहीं फैन्स और बॉलीवुड के अनुमान से यह लगता है कि यह फिल्म कुछ कमाल करके जरूर दिखाएगी। जिस तरह से गदर की हिट ने सनी देओल और अमीषा पटेल के तारों को चमका दिया था। उसी तरह गदर 2 भी बेहतरीन कमाल करके दिखाएगी।
ये भी पढ़े: ये बच्ची है बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस