संबंधित खबरें
शादी के बाद खुला राज, पत्नी निकली असली ‘पिसाच’, अब रोज पति के साथ करती है ये काम…
भरी सभा में छोटी बच्ची ने पापी मां और भाई की खोली करतूत, अनिरुद्धाचार्य की आंखें भी हुई नम? वीडियो में मुंह छुपाते दिखे घरवाले
सुहागरात पर खुला 'कलियुगी दुल्हन' का गंदा राज? सूरज निकलते ही हुआ ऐसा कांड, कहीं का नहीं रहा दूल्हा
जिंदा महिला का पोस्टमार्टम? सट्रेचर पर अचानक सुनाई दी ऐसी आवाज, मुंह को आ गया कलेजा!
67 की उम्र में भारी पड़ी ‘कलियुगी आशिकी’, 306 बार लुटी, फिर भी नहीं उतरा बुखार
इस रियल लाइफ वैम्पायर के प्यार में पड़े इस लड़के ने रचाई शादी…सच्चाई जानते ही दोस्तों के उड़ तोते, बोले-'क्या पीती हो खून'?
India News (इंडिया न्यूज़),Tata Altroz, नई दिल्ली: मई महीने में टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमीयम हैचबैक कार Altroz का CNG वर्जन लॉन्च किया था। लॉन्च के तुरंत बाद अब इसमें कुछ नए फीचर्स पेश किए गए हैं। कंपनी Altroz iCNG में सनरूफ जैसे पहली बार मिलने वाले कुछ फीचर्स को अब कार के स्टैंडर्ड वैरिएंट में भी दे रही है। अल्ट्रोज इस फीचर के साथ आने वाली भारत की सबसे सस्ती कार भी बन गई है। अपने सेगमेंट में Hyundai i20 के बाद टाटा अल्ट्रोज इस फीचर के साथ आने वाला दूसरा मॉडल है।
अल्ट्रोज में दिया गया सनरूफ इस सेगमेंट में पहली बार वॉयस कमांड फीचर के साथ उपलब्ध है। इसे स्टीयरिंग कंट्रोल पर लगे एक बटन से ऑपरेट किया जा सकेगा। साथ ही सिस्टम को सिर्फ बोलकर सनरूफ खोलने या बन्द करने का आदेश दिया जा सकेगा। Hyundai i20 में मैन्युअल रूप से ऑपरेट करने वाला सनरूफ मिलता है।
इसके अलावा अल्ट्रोज में अब वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरिफायर भी उपलब्ध होंगे। Altroz iCNG में ये दोनों फीचर्स पहले ही पेश किए जा चुके हैं।
टाटा अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक कार चार इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। 1.2-लीटर इंजन 86 PS का पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसी इंजन का प्रयोग सीएनजी वर्जन में भी किया जाता है। तीसरा ऑप्शन 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो 90 PS का पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। टाटा ने 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी पेश किया था जो 110 PS का पावर और 140 Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। सभी इंजन या तो 5-स्पीड मैन्युअल या 6-स्पीड ड्यूल डीसीटी गियरबॉक्स के साथ आते हैं।
टाटा मोटर्स अब सभी पावरट्रेन विकल्पों में सनरूफ का फीचर दे रही है। पेट्रोल और टर्बो वैरियट में XM+, XMA+, XZ+, XZA+, वहीं डीजल में XM+ S, XZ+ S और XZ+ S डार्क वैरियंट में सनरूफ मिलेगा।
Altroz के सनरूफ वाले वैरियंट की कीमत 7.90 लाख रुपये से 10.74 लाख रुपये तक है। बिना इस फीचर वाले वैरिएंट की तुलना में आमतौर पर सनरूफ वाले वैरिएंट की कीमत 45,000 रुपये ज्यादा होती है।
ये भी पढ़ें – नए अपडेट्स टैब की तैयारी में वॉट्सऐप, इन टाइटल्स का होगा अलग सेक्शन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.