India News (इंडिया न्यूज), Teacher Recruitment 2023: सरकारी शिक्षक की भर्ती की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बढ़िया मौका लेकर आया है। कर्मचारी चयन आयोग ने 26001 शिक्षकों की भर्ती के लिए एक बार फिर से आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दी है। यह भर्ती झारखंड राज्य में की जा रही है। बता दें कि आयोग ने अगस्त के महिने में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसको लेकर 7 सितंबर तक ही आवेदन मंगाए गए थे। लेकिन बाद में झारखंड हाईकोर्ट ने इस भर्ती के खिलाफ एक याचिका की सुनवाई करते हुए नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दिया थी।
हांलाकि अब कोर्ट ने इस भर्ती पर लगा स्टे को हटा दिया है, जिसके बाद एक बार फिर से इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, इस भर्ती के लिए कैंडिडेट को 26 अक्टूबर तक का समय दिया जाएग। इसके साथ ही उम्मीदवार 28 से 30 अक्टूबर तक अपने आवेदन में संशोधन कर सकेंगे।
बता दें कि 26000 शिक्षक भर्ती के तहत झारखंड के प्रारंभिक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में की जाएगी, जिसमें साथ ही अभ्यर्थियों को बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। म्मीदवारों का चयन राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट के माध्यम से कियाा जाएगा।
यह भी पढ़ें-
Benefits Of Cloves: लौंग एक ऐसा मसाला है जो कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ प्रदान…
India News (इंडिया न्यूज), Banka Murder: बिहार के बांका जिले में बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट…
सर्बियाई अधिकारियों ने कहा है कि ज़िमिन की मौत से संबंधित कोई संदिग्ध परिस्थिति सामने…
Benefits of Almonds: बादाम को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है, लेकिन क्या…
Vitamine D: विटामिन डी की कमी से प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो सकती है। इस कारण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Mayor Election: दिल्ली नगर निगम में महापौर और उपमहापौर के चुनाव…