टेक डेस्क/नई दिल्ली (Tech News: Criminals trying to spread malware through Facebook ads): बेंगलुरु स्थित साइबर खुफिया फर्म CloudSEK ने सोमवार को कहा कि साइबर अपराधी फेसबुक खातों के माध्यम से मैलवेयर फैलाने के लिए चैटजीपीटी की लोकप्रियता का फायदा उठा रहे हैं। CloudSEK ने कहा कि ये अपराधी फेसबुक एड के माध्यम से मैलवेयर का प्रसार करने के लिए चैटजीपीटी का उपयोग कर रहे हैं।
- 13 फेसबुक पेज की हुई शिनाखत
- ऐसे 25 वेबसाइटों का दावा
- क्या है चैटजीपीटी ?
13 फेसबुक पेज की हुई शिनाखत
CloudSEK ने अपनी जांच में 13 फेसबुक पेजों या खातों की पहचान की है जिनके इंडियन कंटेंट वाले कुल 5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और वे फेसबुक विज्ञापनों के माध्यम से मैलवेयर का प्रसार कर रहे हैं।
CloudSEK साइबर इंटेलिजेंस एनालिस्ट बबलू कुमार ने कहा “साइबर अपराधी चैटजीपीटी की लोकप्रियता को भुना रहे हैं, फेसबुक विज्ञापनों के माध्यम से मैलवेयर फैलाने के लिए वैध फेसबुक खातों से समझौता करके फेसबुक के विशाल उपयोगकर्ता आधार का फायदा उठा रहे हैं और यूजर्स की सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं।”
बबलू कुमार ने कहा कि हमारी जांच ने 500k से अधिक फॉलोअर्स वाले 13 पेजों का खुलासा किया है, जिनमें से कुछ को फरवरी 2023 से हाईजैक कर लिया गया है। साइबर इंटेलिजेंस एनालिस्ट बबलू कुमार ने कहा कि हम यूजर्स से प्लेटफॉर्म पर इस तरह की दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों के प्रति सतर्क और जागरूक रहने का आग्रह करते हैं।
ऐसे 25 वेबसाइटों का दावा
CloudSEK ने ऐसे कम से कम 25 वेबसाइटों को उजागर करने का दावा किया है जो चैटजीपीटी की वेबसाइट की तरह होने का दावा करती है और उन्हें डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करती है। बबलू कुमार ने कहा कि यह मैलवेयर ना सिर्फ आपके प्राइवेट जानकारी ले सकता है बल्कि यह पूरे सिस्टम में भी फैल सकता है।
क्या है चैटजीपीटी ?
चैटजीपीटी ओपन एआई द्वारा विकसित किया गया एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है। इसे नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया था। चैटजीपीटी चैट जनरेटिव प्री-ट्रेन ट्रांसफॉर्मर है। यह एक शक्तिशाली एआई बॉट है जो मानव भाषण को समझने और गहराई से लिखने में सक्षम है जिसे मनुष्य आसानी से समझ सकते हैं। चैटजीपीटी में प्रश्न-उत्तर प्रारूप का उपयोग इसे दिलचस्प बनाता है।
ये भी पढ़ें :- Zomato और Sun Mobility ने मिलाया हाथ, लास्ट-माइल डिलीवरी के लिए 50 हजार ई-स्कूटरों के लिए बैटरी स्वैप की सुविधा देगा सन मोबिलिटी