India News (इंडिया न्यूज़), Tejas Screening, दिल्ली: कंगना रणौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘तेजस’ को लेकर खूब सुखियों में छायी हुई हैं। लेकिन फिल्म कमाई के मामले में पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर काफी संघर्ष कर रही है। टिकट खिड़की पर निराशाजनक हालात के बावजूद, कंगना फिल्म ‘तेजस’ को अपने फैंस तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रही हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कंगना की फिल्म ‘तेजस’ देखने में रुचि दिखाई है।
लखनऊ लोक भवन में विशेष स्क्रीनिंग
सीएम आदित्यनाथ मंगलवार, 31 अक्तूबर को कंगना की ‘तेजस’ की खास स्क्रीनिंग में शामिल होंगे। स्क्रीनिंग लखनऊ के लोक भवन सभागार में आयोजित की गयी है। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में अभिनेत्री कंगना रनौत भी मौजूद रहेंगी। इसकी जानकारी सीएम के कार्यालय से ट्वीट कर दी है। ट्वीट के द्वारा कहा गया कि योगी आदित्यनाथ आज मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ लखनऊ लोक भवन में विशेष स्क्रीनिंग में ‘तेजस’ देखेंगे।
कंगना ने लोगो से की अपील
फिल्म की रिलीज से पहले ही एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इंडियन एयरफोर्स ऑडिटोरियम दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कई सारे भारतीय वायु सेना अधिकारियों के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी की थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कम होने पर कंगना ने एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस से फिल्म ‘तेजस’ देखने की अपील भी की थी।
अभिनेत्री ने कहा था कि हमारी फिल्म सिनेमाघरों में आई है, जिन लोगो ने भी यह फिल्म देखी, हमें खूब प्यार दिया और आशीर्वाद दिया, लेकिन कोविड के बाद से हमारी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाई। 99% फिल्मों को लोग मौका ही नहीं देते हैं। मैं दर्शकों से यह अनुरोध करती हूं कि अगर आपने फिल्म ‘उरी’, ‘निरजा’, ‘मैरी कॉम’ जैसी फिल्मों का लुत्फ़ उठाया है तो आपको ‘तेजस’ भी काफी पसंद आने वाली है।
फिल्म ‘तेजस’ के बारे में…
अगर बात करें फिल्म ‘तेजस’ की तो निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा के द्वारा लिखित और निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला के जरिए फिल्म निर्मित है। इसमें कंगना रनौत के अलावा अभिनेता अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी जैसे और भी काई सितारे दिखाई देंगे। इस फिल्म में अभिनेत्री वायु सेना अधिकारी तेजस गिल का किरदार निभाती नजर आएँगी। फिल्म 28 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
येे भी पढ़े:
- Renjusha Menon Died: मलयालम टीवी और फिल्म अभिनेत्री रेन्जुशा मेनन की हुई मौत, इस तरह फ्लैट में पाई गई एक्ट्रेस
- China News: चीन को सता रहा इस बात का डर, महिलाओं से कर डाली ये अपील
- झांसी में तेरहवीं का भोज खाना पड़ा महंगा, 1 हजार लोग पड़े बीमार