इंडिया न्यूज:(Mohit Raina Become Father) टेलीविजन के महादेव रियल लाइफ में पिता बन चुके हैं। जी है हम बात कर रहे हैं देवों के देव महादेव में भगवान शिव का किरदार निभाने वाले मोहित रैना की जिन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करिए बताया है कि वह पिता बन चुके हैं। बता दे कि मोहित रैना की शादी अदिति शर्मा से दिसंबर 2021 में हुई थी और कल उन्होंने खबर सबके सामने लाई की वह पिता बन चुके हैं।
मोहित रैना ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा की जिसमें उनकी और उनकी पत्नी अदिति की उंगली नजर आ रही है। साथ में छोटी बच्ची का हाथ भी नजर आ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा “बस यूं ही अब हम 3 हो गए हैं। दुनिया में आपका स्वागत है बेबी गर्ल” इसके साथ ही बता दे कि कुछ समय पहले मोहित रैना और अदिति शर्मा की तलाक की अफवाह उड़ रही थी। जिसका खंडन करते हुए मोहित ने इन सारी खबरों को झूठा बताया। वही मोहित ने अपनी पत्नी की प्रेग्नेंसी की खबर को भी सब से छुपा के रखा था।
मोहित 14 अगस्त 1982 को पैदा हुए थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2005 में टीवी सीरियल मेहर से की थी। इसके बाद भाभी, अंतरिक्ष एक अमर कथा, चेहरा, बंदिनी, महाभारत, चक्रवर्ती अशोक सम्राट, और 21 सरफरोश जैसे सीरियल्स में काम कर चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने कुछ फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया है। जिसमें उड़ी, गुड न्यूज़, मिशन सीरियल किलर और शिद्दत शामिल है। वही उनको लेकर एक अफवाह बहुत ज्यादा वायरल हुई थी। जिसमें यह कहा गया था कि वह और मोनी रॉय कई सालों तक अफेयर में थे पर उन दोनों का रिश्ता कुछ समय बाद टूट गया था और 2018 में उन्होंने अपने रिश्ते को खत्म कर दिया था।
ये भी पढ़े: 58वां जन्मदिन पर फैंस ने गुनगुनाया अलीशा चिनॉय का मेड इन इंडिया
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…