India News (इंडिया न्यूज़), ‘The Lady Killer’ Collection, दिल्ली: अभिनेता अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘द लेडी किलर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर काफी पिट गई है। दोनों की जोड़ी पहली बार निर्देशक अजय बहल की ‘द लेडी किलर’ में दिखाई दिए है। फिल्म ‘द लेडी किलर’ सिनेमाघरों में इसी फ्राइडे रिलीज हुई है।

बता दें कि फिल्म के ट्रेलर के बाद फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीद थी, लेकिन थिएटर्स में इसे पहुंचते ही किसी ने पूछा तक नहीं। फिल्म पहले दिन ही मार खा गयी।

ओपनिंग डे पर इतनी कमाई रही

फिल्म ‘द लेडी किलर’ में अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर के होने के बाद भी ये फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को बुलाने में असफल रही। ‘द लेडी किलर’ की ओपनिंग काफी ठंडी रही और इसी वजह से इसकी कमाई पर भी असर पड़ा है। वहीं अब फिल्म की रिलीज के पहेल दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं।

फिल्म शुरुआती अनुमान के अनुसार पुरे देश भर में सिर्फ और सिर्फ 293 टिकट ही बेच पायी है और केवल 38000 रुपये का ही कलेक्शन कर पायी।

बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और एक्टर अर्जुन कपूर की जोड़ी पहली बार फिल्म ‘द लेडी किलर’ में देखी गयी है। लेकिन ये फिल्म दर्शकों को लुभाने में पूरी तरह असफल रही और इसी के साथ ये फिल्म अपन रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर नाकाम साबित हुई।

ऐसे में ‘द लेडी किलर’ के ज्यादा दिन तक सिनेमाघरों में टिकने की जरा भी उम्मीद नहीं दिख रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल चुकी हैं।

ये भी पढ़े-