India News (इंडिया न्यूज़),Mahira Khan , दिल्ली:  साल 2006 में बतौर वीजे अपने करियर शुरुआत करने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान पाकिस्तानी सिनेमा की आज हीट एक्ट्रेस में गिनी जाती है। बता दें, हॉट एंड ग्लैमरस पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा ने आतिफ असलम के साथ बड़े पर्दे पर साल 2011 में फिल्म बोल के जरिए अपने एक्टिंग के सफर का आगाज किया गया था।

 माहिरा ने अपने करियर की शुरूआत में ही कई हिट फिल्में और ड्रामा किए हैं। जिस वजह से आज माहिरा पाकिस्तान की सबसे सफल और टॉप अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं। और सबसे हाई पेड एक्ट्रेस में भी आती है। बता दें, पर्दे पर हिट फिल्में और ड्रामा देन वाली माहिरा अपने शादीशुदा जिवन में असफल रही है।

 क्योंकि  माहिरा अली अस्करी से पहली बार साल 2006 में लॉस एंजेलिस के इंडस स्टूडियो में मिली थीं। और मिलते ही पहली मुलाकात में ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था। जिसके बाद माहिरा ने पाकिस्तानी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अली अस्करी से साल 2007 में शादी की थी। लेकिन ये शादी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी और कुछ ही सालों में उनका तलाक हो गया।

 जिसकी वजह कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जाता है की उस समय अली चाहते हैं कि माहिरा फिल्मों से दूरी बना लें। जब की माहिरा अपने करियर के पीक पर थीं। जिससे वो परिवार को समय नहीं दे पा रही थी। काम में बिजी होने के कारण माहिरा और अली के बीच दूरियां बढ़ने लगीं और फिर शादी के 8 सालों बाद 2015 में दोनों का तलाक हो गया।

Also Read: सोशल मीडिया ट्रोलिंग को लेकर ‘रामायण’ की सीता का फूटा गुस्सा,कहा- मेरी पसंद का..