संबंधित खबरें
मरने के बाद किन्नरों के शवों के साथ क्यों किया जाता है ऐसा काम? पुरा मामला जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
शादी के बाद खुला राज, पत्नी निकली असली ‘पिसाच’, अब रोज पति के साथ करती है ये काम…
भरी सभा में छोटी बच्ची ने पापी मां और भाई की खोली करतूत, अनिरुद्धाचार्य की आंखें भी हुई नम? वीडियो में मुंह छुपाते दिखे घरवाले
सुहागरात पर खुला 'कलियुगी दुल्हन' का गंदा राज? सूरज निकलते ही हुआ ऐसा कांड, कहीं का नहीं रहा दूल्हा
जिंदा महिला का पोस्टमार्टम? सट्रेचर पर अचानक सुनाई दी ऐसी आवाज, मुंह को आ गया कलेजा!
67 की उम्र में भारी पड़ी ‘कलियुगी आशिकी’, 306 बार लुटी, फिर भी नहीं उतरा बुखार
India News (इंडिया न्यूज), NMACC, दिल्ली: देश की आर्थिक राजधानी कह लो या फिर सभी सितारों का घर मुंबई काफी पॉपुलर जगह में से एक है। ऐसे में ही नेता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर जो अब विश्व का प्रमुख सांस्कृतिक केंद्र बनता जा रहा है। इसे भारत की कला प्रेमियों के लिए सबसे अच्छी जगह बताई जा रही है। वही बता दे कि दुनिया की सबसे सफल और पसंदीदा ब्रॉडवे म्यूजिकल्स में से एक ‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’ जिसे एक ग्लोबल ब्रांड कहा जाता है। यहां रोजर्स एंड हैमस्टेन का ‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’ के नाम से दुनिया भर में मशहूर है। शो के जरिए 90 साल पीछे दुनिया से लोगों का अनुभव कराया जाएगा। यही फंक्शन अब मुकेश अंबानी कल्चर में हो रहा हैं।
वही फंक्शन को लेकर नेता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा ‘एनएमएसीसी में भारत में पहले इंटरनेशनल ब्रॉडवे म्यूजिकल ‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’ को पेश कर रहा है। मुझे इस बात की बहुत खुशी है। इस भारत के श्रेष्ठ विरासत में प्रदर्शन हमारे ‘द ग्रेट इंडियन म्यूजिकल’ में था और अब हम सबसे पसंदीदा इंटरनेशनल म्यूजिकल्स को भी भारत लाने के लिए बहुत एक्साइटिड है
नीता अंबानी ने आगें अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कला आशा और खुशी का संदेश देती है। ‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’ एक कालजयी रखना है। मुझे उम्मीद है कि मुंबई और भारत के लोग अपने परिवार और बच्चों के साथ इसका आनंद जरूर लेंगे।
वही जाने वाली बात यह है कि इंटरनेशनल ब्रॉडवे म्यूजिकल शो ने पहली बार भारत में कदम रखा है। यह शो 5 बार प्रतिष्ठित टोनी पुरस्कार को भी जीत चुका है। 1930 के ऑस्ट्रेलिया के पृष्ठभूमि से इसका जन्म हुआ था। जैसे संगीत, रोमांस और खुशियों के जरिए जीवन के संघर्षों पर विजय पाते हुए दिखाया गया है। इस क्लासिक प्रोडक्शन में ‘माई फेवरेट थिंग्स’, ‘डो रे मी’, ‘द हिल्स आर अलाइव’ और ‘सिक्सटीन गोइंग ऑन सेवेंटीन’ जैसे 26 बेहतरीन गीत शामिल हैं
ग्रैंड थिएटर में 2000 सीटों के साथ ऑस्ट्रेलिया के पृष्ठभूमि लाइव ऑर्केस्ट्रा और मंच पर लाइव सिंगिंग दर्शकों को 1930 के ऑस्ट्रेलिया में ले जाएगी। ‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’ प्रेम, खुशी, हंसी और संगीत का एक आयोजन है। यह एक इंटरनेशनल शो है। जिसे देखने के लिए अब तक विदेशों में जाना पड़ता था लेकिन अब इसे देश में ही देखा जा सकता है।
वह अगर आप जानना चाहते हैं कि यह शो देखने के लिए आप टिकट की बुकिंग कैसे कर सकते हैं। तो बता दे कि नेता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर में द साउंड ऑफ म्यूजिक देखने के लिए www.nmacc.com या फिर www.bookmyshow.com पर टिकट बुक की जा सकती हैं।
ये भी पढ़े: शीजान खान को मिली विदेश जाने की इजाजत, खतरों के खिलाड़ी में आ सकते है नजर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.