संबंधित खबरें
चांद पर बरसती है यह खतरनाक चीज, अगर धरती पर बरस गई तो मिनटों में आ जाएगी तबाही
विदेश गया पति, पीठ पीछे हसबैंड के दोस्त को घर बुलाकर पत्नी करने लगी…! दिमाग हिलाकर रख देगी आगे की घटना
'मेरे पास वापस आने के लिए करनी होगी साधना', गर्लफ्रेंड संग पेचअप पर अभय सिंह ने कर दिया चौंकाने वाला खुलासा
खराब पड़ा हैंडपंप अचानक उगलने लगा आग, वीडियो देख लोगों के छूटे पसीने, कैसे हुई चमत्कारी घटना?
Parade of Planets: इन तारीखों को रात के अंधेरे में देखें आसमान, मिलेगा स्वर्ग का सीधा नजारा, 6 ग्रह मिलकर करेंगे ऐसा कारनामा
टीचर ने नन्हे स्टूडेंट से पूछ लिया ऐसा सवाल, गुस्से से लाल हो गया बच्चा, जवाब सुन छूट जाएगी हंसी
बॅालीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान को कौन नहीं जानता। आमिर इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन काम के लिए जाने जाते हैं। आमिर खान ने अब तक अपने फैंस को एक से बाड़े एक फिल्मे दी हैं। मिस्पटर परफेक्ट कहे जाने वाले आमिर खान का आज बर्थड़े हैं खान आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। पहली सौ करोड़, दो सौ करोड़ और तीन सौ करोड़ की फिल्में उनके ही नाम हैं। आमिर की एक खास बात ये है कि वो बहुत ज्यादा फिल्म करने में विश्वास नहीं रखते हैं लेकिन उन्हें हर चिज परफेक्ट तरीके से करने की आदत है। इसी वजह से आमिर का नाम एक अच्छी फिल्म की गारंटी है। उनकी फिल्म लीक से हट कर होती है, लेकिन उसमें मनोरंजन भी भरपूर होता है। हर उम्र और वर्ग का दर्शक आमिर की फिल्मों से प्रभावित होता है। प्रयोग करने में वे पीछे नहीं हटते। उनकी बहुत सारी फिल्में मार्गदर्शन का काम करती हैं। ऐसे में आज हम आपको आमिर के अब तक की करियर की दस सुपरहिट फिल्मों की बात करेंगे।
राजा हिन्दुस्तानी इतनी बड़ी हिट थी कि इक्कीस वर्ष पुरानी फिल्म टॉप 10 में शामिल है। करिश्मा कपूर और आमिर खान अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन धर्मेश दर्शन ने किया था। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म के हिट गानों का इसमें अहम रोल था।
रंग दे बसंती एक अलग तरह की फिल्म थी। राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने सामयिक मुद्दा उठा कर उसे मनोरंजक तरीके से पेश किया। देश प्रेम और युवा वर्ग की सोच को जोड़ कर उन्होंने इतने बेहतरीन तरीके से पेश किया कि फिल्म सुपरहिट रही। इस फिल्म को युवाओं ने खासा पसंद किया।
कुणाल कोहली के निर्देशन में बनी ‘फना’ में आमिर और काजोल ने बतौर हीरो-हीरोइन पहली बार साथ काम किया। यह रोमांटिक फिल्म तब दर्शकों को चौंकाती है जब उन्हें आमिर के बारे में एक राज पता चलता है। फिल्म का संगीत बेहद हिट था और आमिर-काजोल के बेहतरीन अभिनय ने इस फिल्म को सुपरहिट कराया।
तारें जमीं पर आमिर खान के लिए एक अहम फिल्म है। निर्देशक की बागडोर उन्होंने किसी और को सौंपी थी। फिल्म में उनका रोल हीरो जैसा नहीं था। एक बच्चे को केन्द्रित में रख कर फिल्म बनाना था। आमिर को निर्देशक का काम पसंद नहीं आया और उन्होंने खुद निर्देशन की बागडोर अपने हाथ में ले ली। बतौर अभिनय के साथ-साथ निर्देशक के रूप में भी प्रभावित किया। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बड़ी हिट रही।
आमिर के स्टारडम के अनुरूप यह फिल्म सफल नहीं हो पाई। बावजूद इसके 93 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में यह फिल्म कामयाब रही। यह एक थ्रिलर फिल्म थी जिसमें मुख्य किरदार की पर्सनल लाइफ में भी उथल-पुथल मची हुई है।
गजनी फिल्म में रोमांस और एक्शन का जोरदार तड़का था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की। सौ करोड़ क्लब की पहली फिल्म बनने का श्रेय ‘गजनी’ को मिला।
यह फिल्म उन अभिभावकों पर चोट करती है जो अपने बच्चों पर करियर को लेकर दबाव डालते हैं। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित ‘थ्री इडियट्स’ को दो सौ करोड़ क्लब की पहली फिल्म बनने का श्रेय प्राप्त हुआ। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही।
इस फिल्म के एक्शन सीन लाजवाब थे। भव्य बजट के साथ इसे बनाया गया। आमिर खान ने फिल्म में दोहरी भूमिका निभाई। हैरत अंगेज स्टंट्स उन्होंने फिल्म में किए। फिल्म को बेहद पसंद किया गया और आय का नया कीर्तिमान फिल्म ने बनाया।
इस फिल्म में आमिर ने एक एलियन की भूमिका निभाई जो पृथ्वी पर आकर अपने साथियों से बिछड़ जाता है। भोजपुरी बोली, मुंह में पान और एक बार भी पलक नहीं झपकाते हुए उन्होंने अपना काम किया। यह फिल्म तीन सौ करोड़ क्लब की पहली फिल्म बनी।
नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म से आमिर ने संदेश देने की कोशिश की कि बेटे से बेटी किसी भी मामले में कम नहीं होती। फिल्म अब चार सौ करोड़ की ओर अग्रसर है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.