संबंधित खबरें
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ
Viral Video : लड़की के बाल नोंचे…फाड़ा टॉप, छपरियों की तरह लड़ीं 3 पापा की परियां, वीडियो देख कांप जाएंगे
20 साल के पोते संग भाग गई दादी, प्यार में तार-तार हुए रिश्ते? साथ में जो लेकर गई…जानकर ठनक जाएगा माथा
Bad Habits in Summer: गर्मियों के मौसम के आते ही लोगों की घूमने का मौसम भी आ जाता है। ऐसे में कई लोग लापरवाही से धूप में समय से ज्यादा वक्त बताएं लगते हैं। जिसका नकारात्मक प्रभाव उनके ऊपर बाद में पड़ता है। ऐसे में सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको उन चीजों के बारे में बताएंगे जिनका सुधार करके आप गर्मियों के मौसम में स्वस्थ रह सकते हैं।
गर्मियों के मौसम में पानी पीना बहुत जरूरी होता है और ऐसे में पूरे दिन में पानी की कमी को पूरा ना करना परेशान के कारण बन सकता है। इससे चक्कर आना, थकान, सिरदर्द होना जैसी परेशानियां हो सकती हैं। वहीं गर्मियों के मौसम में शराब, शक्कर वाली ट्रेक, कैफीन जैसे पदार्थ का भी सेवन भी नहीं करना चाहिए। इससे शरीर के अंदर गर्मी उत्पन्न होती है। ऐसे में जब भी प्यास लगी तो पानी, ग्लूकोस या नींबू पानी का सेवन करना चाहिए।
सर्दियों में अनहेल्दी फूड से इतनी परेशानी नहीं होती और यह आदत लोग गर्मियों में भी बरकरार रखते हैं। अनहेल्दी फूड खाने से शरीर के अंदर गर्मी बहुत ज्यादा पैदा होती है और कुछ ठंडी चीजें खाने से भी परेशानी हो सकती है। आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक, जंक फूड का सेवन करने से चेहरे के ऊपर पिंपल्स पैदा हो जाते हैं। वहीं दूसरी ओर खराब पोषक तत्व शरीर के अंदर प्रवेश कर लेते हैं। इसके बदले फल और सब्जियों का सादा सेवन करने से गर्मियों में गर्मी का एहसास कम होता हैं।
सनस्क्रीन को केवल बीच पर ही नहीं लगाया जाता। रोजाना की जिंदगी में भी सनस्क्रीन को लगाना काफी जरूरी होता है। अपनी त्वचा को धूप की तेज किरणों से बचाने के लिए सनस्क्रीन का उपयोग करना बहुत जरूरी है। सनस्क्रीन के उपयोग करने से समय से पहले इचिंग, स्किन कैंसर जैसी समस्या पैदा नहीं होती। कम से कम spf30 वाली सनस्क्रीन को चेहरे, गर्दन, कान, हाथों पर लगा के रखना चाहिए।
धूप से विटामिन डी की कमी पूरी होती है लेकिन अधिक धूप के शरीर के अंदर आने से उसका नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है। लंबे समय तक धूप की किरणों के संपर्क से समय से पहले बुढ़ापे और स्किन कैंसर जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं। इसके लिए सुरक्षातम कपड़े पहनना महत्वपूर्ण है। जैसे टोपी, धूप का चश्मा और खुले हुए त्वचा पर कम से कम sps30 सनस्क्रीन को लगाए रखना बहुत जरूरी है। वही सुबह 10:00 से 4:00 के बीच धूप के संपर्क में कम से कम आना जरूरी माना जाता हैं।
गर्मियों के मौसम में लंबे दिन और रात छोटी होती है। ऐसे में कम गतिविधि वाली जीवनशैली को अपनाने से परेशानी हो सकती है। शरीर की गतिविधि को बनाए रखने के लिए साइकिलिंग, स्पेलिंग, वॉकिंग जैसे कामों को किया जा सकता है। इससे शरीर भी चलता फिरता रहता है और ताकत भी बनी रहती हैं।
ये भी पढे़: आनिद्रा की समस्या को दूर करता है चेरी का जूस
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.