ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Manisha Rani First Song: टोनी और मनीषा का गाना 'जमना पार' हुआ रिलीज, फैंस ने जोड़ी की करी तारीफ

Manisha Rani First Song: टोनी और मनीषा का गाना 'जमना पार' हुआ रिलीज, फैंस ने जोड़ी की करी तारीफ

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : September 7, 2023, 7:21 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Manisha Rani First Song: टोनी और मनीषा का गाना 'जमना पार' हुआ रिलीज, फैंस ने जोड़ी की करी तारीफ

Manisha Rani First Song

India News (इंडिया न्यूज़), Manisha Rani First Songदिल्लीबिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी आए दिन सोशल मीडिया पर आनी वीडियो और तस्वीरों के साथ वायरल रहती ही है। इसके साथ ही बता दें कि मनीषा का पहला गाना टोनी कक्कड़ के साथ रिलीज हो चुका है। इस वीडियो में टोनी कक्कड़ के साथ मनीषा की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया है। वहीं गानें में दोनों की केमिस्ट्री देखकर फैंस भी अपना रिएक्शन दिया गया है।

मनीषा रानी का पहला गाना ‘जमना पार’ हुआ रिलीज

मनीषा रानी को बिग बॉस के शो के अदंर उनके चुलबुले अंदाज की वजह से काफी पसंद किया गया था। इस शो के अदंर ही टोनी कक्कड़ द्वारा अनाउंस किया था कि वह मनीषा के साथ एक वीडियो बनाएंगे और अब टोनी और मनीषा का गाना रिलीज हो चुका है। वहीं कुछ दिनों पहले मनीषा ने टोनी के साथ अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो जमना पार का लुक भी शेयर किया था।

क्या है गाने में खास

गाने के बारें में बताए तो इसमें मनीषा रानी अपने सरकार यानी की टोनी कक्कड़ को बुलवा देती नजर आ रही है। वीडियो में मनीषा रानी की एंट्री होती है और इसमें वह एक पालकी में बैठी नजर आती हैं। इस गाने में टोनी कक्कड़ का कूल लुक भी फैंस को हमेशा की तरह काफी अच्छा लग रहा है। वहीं गाने के अदंर फीमेल की आवाज नेहा कक्कड़ और मेल की आवाज टोनी कक्कड़ द्वारा दी गई है। इस गाने को देखकर फैंस का उत्साह दोगुना हो गया है।

फैंस ने किया कमेंट

इसके साथ ही बता दें कि फैंस को गानें में टोनी और मनीषा की जोड़ी काफी पसंद आई है। वीडियो पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “मनीषा रानी के लिए शब्द नहीं हैं”, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “मनीषा रानी छोटा पैकेट बड़ा धमाका हैं”

 

ये भी पढे़:

Tags:

Bigg Boss OTT 2India newsIndia News EntertainmentManisha raniNeha KakkarTony Kakkarनेहा कक्कड़बिग बॉस ओटीटी 2मनीषा रानी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT