ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Toxic Title Teaser: KGF के सुपरस्टार यश ने अनाउंस की नई फिल्म, जाने कौन है डायरेक्टर

Toxic Title Teaser: KGF के सुपरस्टार यश ने अनाउंस की नई फिल्म, जाने कौन है डायरेक्टर

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : December 8, 2023, 1:50 pm IST
ADVERTISEMENT
Toxic Title Teaser: KGF के सुपरस्टार यश ने अनाउंस की नई फिल्म, जाने कौन है डायरेक्टर

Toxic Title Teaser

India News ( इंडिया न्यूज़ ), Toxic Title Teaser, दिल्ली: केजीएफ के रॉकी भाई यानी सुपरस्टार यश को बड़े पर्दें पर आखिरी बार फिल्म KGF 2 में देखा गया था। वहीं अब स्टार ने लबें समय बाद अपनी नई फिल्म को अनांउस कर दिया है। बता दें कि यश जल्द ही फिल्म टॉक्सिक में नजर आने वाले है। जो की 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

इस टॉपिक पर है कहानी

यश की अगली फिल्म के बारें में बताए तो इसको फेमस मॉलीवुड अभिनेता से डायरेक्टर बनी गीतू मोहनदास द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा। साथ ही बता दें कि फिल्म को गोवा के क्षेत्रों में सक्रिय ड्रग माफिया के ऊपर एक एक्शन-ओरिएंटेड फिल्म माना जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म का बजट काफी ज्यादा होगा और इसकी कहानी काफी हद तक कंटेंट पर निर्भर होगी।

कौन है फिल्म के डायरेक्टर

फिल्म का डायरेक्टर की बात करें तो गीथू मोहनदास ने एक बाल अभिनेत्री के रूप में शुरुआत की और बाद में कई फिल्मों में एक प्रमुख महिला के रूप में काम भी किया, लेकिन 2009 के बाद से वह सुर्खियों से दूर रहीं, उन्होंने पृथ्वीराज सुकुमारन और इंद्रजीत सुकुमारन के साथ मुख्य भूमिकाओं में नम्मल थम्मिल के रूप में अपना आखिरी काम किया था।

वहीं कुछ सालों पहले एक्ट्रेस ने अनप्लग्ड नाम से अपना खुद का फिल्म प्रोडक्शन हाउस खोला था, जिसने केलकुन्नुंडो नामक उनकी पहली डायरेक्ट की शॉर्ट फिल्म को बनाया था। इसके बाद, फिल्म निर्माता ने अपनी पहली फीचर फिल्म, हिंदी लायर्स डाइस बनाई, जो 2014 में रिलीज़ हुई थी।

Geethu Mohandas

Geethu Mohandas

उनके द्वारा लिखित और निर्देशित रोड मूवी में गीतांजलि थापा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी प्रमुख भूमिका में थे। यह एक दूरदराज के गांव की एक युवा मां की कहानी बताती है, जो अपने लापता पति की तलाश में निकल रही है और खुद लापता हो जाती है। फिल्म शहरों में प्रवास की मानवीय लागत और प्रवासी श्रमिकों के शोषण को दिखाती है।

फिल्म ने दो राष्ट्रीय पुरस्कार जीते, जिसमें गीतांजलि थापा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और मोहनदास के पति और लोकप्रिय फिल्म निर्माता राजीव रवि के लिए बेस्ट सिनेमैटोग्राफी को शामिल किया गया है। वहीं शॉर्टलिस्ट नहीं होने के बावजूद, यह फिल्म 87वें अकादमी पुरस्कार के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि भी थी।

इसके बाद, गीतू मोहनदास ने मूथॉन नामक मलयालम भाषा की एक्शन-थ्रिलर फिल्म बनाई, जिसमें निविन पॉली प्रमुख भूमिका में थे। फिल्म में शशांक अरोड़ा, शोभिता धूलिपाला, मेलिसा राजू थॉमस, संजना दीपू और रोशन मैथ्यू जैसे कलाकार को भी लीड किरदार में देखा गया था।

फिल्म का प्रीमियर 2019 टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ और, यहां तक ​​कि इसे मलयालम सिनेमा में न्यू वेव मूवमेंट की फिल्म भी कहा गया।

बता दें कि फिल्म ने 2016 में सनडांस फिल्म फेस्टिवल में कहानी के लिए ग्लोबल फिल्ममेकिंग अवॉर्ड भी जीता था। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म ने अपने बातों में मलयालम और हिंदी की द्विभाषी जेसेरी बोली की पेशकश की, जिसमें अनुराग कश्यप ने हिंदी लाइनें लिखीं, जिन्होंने फिल्म का सह-निर्माण भी किया था।

 

ये भी पढ़े:

Tags:

India News EntertainmentToxicYash

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT