संबंधित खबरें
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ
Viral Video : लड़की के बाल नोंचे…फाड़ा टॉप, छपरियों की तरह लड़ीं 3 पापा की परियां, वीडियो देख कांप जाएंगे
20 साल के पोते संग भाग गई दादी, प्यार में तार-तार हुए रिश्ते? साथ में जो लेकर गई…जानकर ठनक जाएगा माथा
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार हैं। इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी बज बना हुआ है। इसी बीच फिल्म का इंतजार कर रहे सलमान खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। सलमान की फिल्म के ट्रेलर को लेकर अब दर्शकों को और इंतजार नहीं करना होगा। क्योंकि फिल्म के ट्रेलर रिलीज की डेट सामने आ चुकी है।
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ का टीजर इसी साल के शुरुआत में जनवरी में रिलीज हुआ था। जिसके बाद इस फिल्म के कई गाने भी रिलीज किये जा चुके हैं। दर्शकों को इस फिल्म के गाने बेहद पसंद आ रहे हैं। इस बीच सुपरस्टार सलमान खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक मोशन पोस्टर साझा किया है। फिल्म का यह नया मोशन पोस्टर बेहद जबरदस्त है। सामने आए इस पोस्टर में सलमान डैशिंग लुक में दिखाई दे रहे हैं। इस मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए सलमान खान ने ट्रेलर रिलीज डेट की भी घोषणा की है।
Let the action begin! #KisiKaBhaiKisiKiJaan Trailer out on April 10th. @hegdepooja @VenkyMama @farhad_samji @IamJagguBhai @bhumikachawlat @boxervijender #AbhimanyuSingh @TheRaghav_Juyal @jassiegill @siddnigam_off @ishehnaaz_gill @palaktiwarii @vinalibhatnaga1 pic.twitter.com/ce7I3P92Yu
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 7, 2023
फिल्म का ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज होगा। सलमान खान ने किसी का भाई किसी की जान का जो पोस्टर साझा किया है। सलमान इस पोस्टर में हाथ में चाकू लिए अपना लकी ब्रेसलेट फ्लांट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं फिल्म की रिलीज डेट की बात की जाए तो पहले ये फ़िल्म पिछले साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी। मगर बाद में फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया। ऐसे में अब यह फिल्म 21 अप्रैल को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
सलमान खान के अलावा इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े नजर आएंगी। इसके अलावा सूरज पंचोली, जगपती, वेंकेटेश, शहनाज कौर गिल, जस्सी गिल, राघव जुयाल, भूमिका चावला, सिद्धार्थ निगम और पलक तिवारी आदि कई कलाकार दिखाई देंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.