संबंधित खबरें
मंदिर से सामने अचानक भड़क गया हाथी, गुस्से में सूंड़ पर उठा लिया इंसान, Video देखकर हलक में अटक जाएगी जान
भिखारी पर फिदा हुई 6 बच्चों की मां, कॉल पर किया इजहार-ए-इश्क, फिर जो हुआ जान रह जाएंगे हैरान!
धक्का दिया, बाल नोचे, जमकर चले लात-घूंसे, Delhi Metro में एक सीट के लिए बिल्लियों की तरह लड़ी लड़कियां
गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के चक्कर में हदें पार कर गया बेवकूफ गैंगस्टर, डाल दिया करतूत का Video, फिर 7 पुश्तों को पुलिस ने सिखाया सबक
शव के पैरों में कपड़ा बांधकर घसीटते दिखे पोस्टमार्टम हाउस के 2 कर्मी, वीडियो देख पसीज जाएगा कलेजा, लोगों ने कहा ये मानवता की मौत है…
मोबेट चलाते हुए दादा जी हवा से बात करते आए नजर, रफ्तार इतनी कि बड़ी-बड़ी गाड़ियां हो गई फेल, वीडियो देख आपको जवान होने पर आएगा शर्म
India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: लोग अपनी शादी के यादगार पलों को संजोने के लिए लोग प्री-वेडिंग शूट से लेकर शादी तक के हर खास पल को कैमरे में कैद करते हैं। लेकिन कुछ लोग इन यादों को इंटरनेट पर शेयर करते हुए कई बार निजता की सीमाएं लांघ देते हैं। वो यह तक नहीं सोचते कि इसका अंजाम क्या हो सकता है। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक दूल्हा-दुल्हन ने अपनी सुहागरात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और उसके बाद से लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन अपनी सुहागरात के खास पलों को शेयर करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो मूल रूप से जुलाई में पोस्ट किया गया था, लेकिन अब यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नवविवाहित जोड़ा अपनी सुहागरात की तैयारियों को दिखाता है, जिसमें दूल्हा सजावट और फूलों की खुशबू का जिक्र करते हुए अपनी पत्नी की तारीफ करता है। जैसे ही वह अपनी पत्नी को किस करने की कोशिश करता है, वीडियो धुंधला हो जाता है।
Suhagraat Vlog 🥴
These vloggers have gone totally mad.
Wait for the blurred clip 😹 https://t.co/PMsiC5dS6U
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) July 5, 2024
वीडियो में दूल्हा अपनी पत्नी से मजाक करते हुए पूछता है, ‘हमारी सुहागरात कैसी रही?’ इस पर दुल्हन मुस्कुराते हुए जवाब देती है, ‘अभी तक नहीं हुआ है।’ इस बातचीत के दौरान दूल्हा दुल्हन की नाक की अंगूठी की ओर इशारा करता है और वह बताती है कि भाभी ने उसे पहनने के लिए कहा था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है।
इस वीडियो पर कई नेटिजन्स भड़क गए हैं और कमेंट बॉक्स में दूल्हा-दुल्हन को खूब भला-बुरा कहा है। वहीं, कुछ लोग इसे मजाक के तौर पर भी देख रहे हैं और इसे मजाकिया नजर से देख रहे हैं। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया, ‘हंसते-हंसते कट जाए रास्ते…’, वहीं दूसरे ने लिखा, ‘भाई अपडेट करते रहो।’
सोशल मीडिया पर निजी पलों को शेयर करने का यह बढ़ता चलन कई सवाल खड़े कर रहा है। ऐसे वीडियो न सिर्फ कपल के निजी पलों को उजागर करते हैं, बल्कि समाज में निजता और गरिमा पर भी सवाल खड़े करते हैं। ऐसे मामलों में लोग अक्सर आलोचना का शिकार हो जाते हैं और कई बार इन्हें निजता का उल्लंघन माना जाता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.