संबंधित खबरें
डूब जाएगा सूरज नहीं दिखेगी कहीं रोशनी, आज क्यों होगी सबसे लम्बी रात…चंद घंटों में दिखेगी काली गहरी रात
महिला ने की सारी हदें पार, बाथरूम में किया ऐसा काम, सफाई वाले लड़के ने ऐसे सिखाया सबक!
फैलाती हैं का जहर आतंक … वेज खाने वाली ये गिलहरियां अचानक कैसे बनी मांसाहारी, जान चौंक जाएंगे आप!
प्यार का रूह कपा देने वाला अंत! सालों के कैंसर की जंग के बाद बिछड़ गए पति-पत्नी, हर कदम पर साथ रहीं श्रीजना
4 लाख की आबादी और एक भी मच्छर नहीं! वैज्ञानिकों के लिए पहेली बना ये देश
किराएदार ने Airbnb में मचाया ऐसा नर्क, दरवाजा खोलते ही जो दिखा…फट गईं मकान मालिक की आखें, फिर आया भयानक ट्विस्ट
India News (इंडिया न्यूज), Truck Stuck on Roof: सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसी वीडियो सामने आती है, जिसको देखने के बाद कई बार हमारी आंखों को भरोसा नहीं होता है। साथ ही इस पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। वहीं व्यक्ति यह सोचने लगता है कि क्या वाकई ऐसी घटना हो सकती है या यह महज एक भ्रम था? वदरअसल, ऐसा ही कुछ वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर वायरल एक वीडियो को देखने के बाद आप सोचेंगे कि आखिर यह हादसा कैसे हो सकता है? बता दें कि, इस वीडियो में एक बड़ा ट्रक घर के ऊपर चढ़ा हुआ है। नजारा देखकर आंखों को यकीन ही नहीं होता कि वाकई ऐसी घटना घटी होगी। खैर, यह कैसे हुआ, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
बता दें कि, इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि घर के आंगन में ईंट के टुकड़े पड़े नजर आ रहे हैं। साथ ही तार टूटकर गिरा हुआ है। पहले तो यह लगेगा कि शायद घर के अंदर मरम्मत का काम चल रहा है। लेकिन जैसे ही वीडियो को आगे देखेंगे वैसे ही नजारा बदल जाएगा। फिर अहसास होता है कि उसी हादसे की वजह से आंगन में ईंटें गिरी हैं। दरअसल, वीडियो को जैसे ही दूसरी तरफ घुमाया जाता है तो दिखता है कि एक बड़ा ट्रक दो मंजिला मकान पर गिरा है। देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ट्रक कहीं ऊपर से सीधा मकान पर गिरा और वहीं फंस गया। हालांकि, ये हादसा कैसे हुआ ये अभी पहली बार पता चला है। लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
वायरल वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद ये मकान किसी हाईवे के पास गहराई में बना हुआ है। जहां तेज रफ्तार ट्रक अपना संतुलन खो देता तो वो हाईवे सीधा नीचे मकान पर गिर जाता। लेकिन सच क्या है इसकी जानकारी नहीं है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @eustaquio9759 ने शेयर किया है। इस वीडियो को 7 लाख 53 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, हजारों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है। साथ ही ढेरों कमेंट भी आए हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि आखिर ये ट्रक पुल से मकान के ऊपर कैसे चढ़ गया? इतने भारी वाहन का वजन मकान ने कैसे सहन किया? वहीं एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि इसे ही सीमेंट में जिंदगी कहते हैं। घर तो अंबुजा सीमेंट से बनेगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.