India News (इंडिया न्यूज़), Twitter, नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर अपने यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर जोड़ता रहता है। इसी क्रम में ट्विटर ने ब्लू सब्सक्राइबर्स को ट्वीट एडिट करने की सुविधा दी थी। अब इस फीचर में कुछ बदलाव किए गए हैं।
कंपनी ने बताया कि अब यूजर्स के पास पहले से किए गए ट्वीट को एडिट करने के लिए ज्यादा समय होगा। बुधवार यानी 7 जून से यूजर्स को 1 घंटे का एडिट टाइमलाइन मिलेगा। यानी पहले से किए गए ट्वीट को एक घंटे के अंदर एडिट किया जा सकेगा। हालांकि यह सुविधा केवल ब्लू सब्सक्राइबर्स को ही मिलेगी।
2022 में फीचर के लॉन्च से लेकर अब तक यह सुविधा केवल 30 मिनट तक सीमित थी। बुधवार को ट्विटर ब्लू के आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी गई। इस ट्वीट में पुष्टी की गई कि ब्लू सब्सक्राइबर्स को अब ट्वीट एडिट करने के लिए एक घंटे का समय मिलेगा।
ट्वीट एडिटिंग विकल्प यूजर्स द्वारा सबसे अधिक अनुरोधित सुविधाओं में से एक था। इस फीचर की मांग 2006 से हो रही है, जब जैक डोर्सी ने ट्विटर के सीईओ के रूप में काम किया था।
एलन मस्क ने पिछले साल 44 बिलियन डॉलर (लगभग 3,63,110 करो़ड़ रुपये) में ट्विटर का अधिग्रहन किया। उन्होंने ट्विटर की सशुल्क सदस्यता ‘ट्विटर ब्लू सेवा’ को विशेष सुविधाओं के साथ लोड करने का फैसला लिया। यह यूजर्स को इस सेवा को 8 ड़लर (लगभग 900 रुपये) में खरीदने की सुविधा देती है।
ये भी पढ़ें – बिना डेबिट कार्ड जोड़े Google Pay से कर पाएंगे UPI पेमेंट, एप ने उपभोक्ताओं को दी ये खास सुविधा
India News (इंडिया न्यूज), Firecrackers Ban in Delhi: राजधनी दिल्ली के लोग अगले साल यानी 2025…
problems in marriage: बेंगलुरु में एक AI इंजीनियर ने शादीशुदा जिंदगी में आई परेशानियों के…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple:उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बाहर से आए श्रद्धालुओं…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: SP विधानमंडल दल की बैठक आज गुरुवार (19 दिसंबर) को…
Health Tips: मुट्ठी भर चने, मुट्ठी भर मूंग दाल, आधी मुट्ठी किशमिश, 15 से 20…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakaleshwar Temple: उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर में व्यवस्था संभालने के लिए…