ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / UNGA: इजराइल पीएम नेतन्याहू ने ईरान को परमाणु खतरे की दे डाली धमकी, पीेएम कार्यालय ने बयान पर दिया फिर सफाई, कहीं ये

UNGA: इजराइल पीएम नेतन्याहू ने ईरान को परमाणु खतरे की दे डाली धमकी, पीेएम कार्यालय ने बयान पर दिया फिर सफाई, कहीं ये

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : September 23, 2023, 7:12 am IST
ADVERTISEMENT
UNGA: इजराइल पीएम नेतन्याहू ने ईरान को परमाणु खतरे की दे डाली धमकी, पीेएम कार्यालय ने बयान पर दिया फिर सफाई, कहीं ये

UNGA

India News(इंडिया न्यूज),UNGA: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार यानी 22 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया। जिस दौरान उन्होंने मंच से ही ईरान को परमाणु को लेकर धमकी दे डाली। ईरान को धमकी देते हुए उन्होंने कहा कि, मैं जब तक इजराइल का प्रधानमंत्री हूं, ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने के लिए मैं अपनी सभी तरह की शक्तियों का प्रयोग करूंगा। हालांकि, उनके इस बयान के बाद उनके ही कार्यालय ने तुरंत ही इसे वापस लेते हुए कहा कि, तैयार भाषण में परमाणु खतरे के बजाय सैन्य खतरा लिखा हुआ था।

नेतन्याहू अपने बयान मे कही ये बातें

उन्होंने कहा कि, ईरान को परमाणु हथियार पाने के लिए परमाणु खतरे का सामना करना होगा और जब तक मैं इजराइल का प्रधानमंत्री हूं, ईरान को इस परमाणु हथियार को प्राप्त करने से रोकने के लिए अपनी सभी तरह के शक्तियों का प्रयोग करूंगा।

पीएम कार्यालय ने नेतन्याहू के बयान पर दिया सफाई

इजराइल के द्वारा दिये गये इस बयान के बाद उनके कार्यालय ने इस बयान पर सफ़ाई देते हुए पीएम कार्यालय ने कहा कि, “तैयार भाषण में परमाणु खतरे के बजाय सैन्य खतरा लिखा हुआ था और प्रधानमंत्री भाषण के मूल पाठ पर यह कायम हैं।” जानकारी के लिए बता दें, इजराइल के पास व्यापक रूप से ज्ञात लेकिन अघोषित परमाणु कार्यक्रम मौजूद है। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के अनुसार, इजराइल के पास जनवरी तक करीब 90 परमाणु हथियारों का भंडार था।

ये भी पढ़े

Tags:

UNGA

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT