ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Update your Aadhaar: आधार कार्ड में घर बैठे बदलें अपना नाम, जानिए ऑनलाइन प्रोसेस

Update your Aadhaar: आधार कार्ड में घर बैठे बदलें अपना नाम, जानिए ऑनलाइन प्रोसेस

BY: Reepu kumari • LAST UPDATED : August 2, 2023, 6:27 am IST
ADVERTISEMENT
Update your Aadhaar: आधार कार्ड में घर बैठे बदलें अपना नाम, जानिए ऑनलाइन प्रोसेस

Change your name in Aadhaar card sitting at home

India News (इंडिया न्यूज), Update your Aadhaar, नई दिल्ली: एक दौर था जब सरकारी काम के लिए आम जनता को दफ्तरों के बाहर लंबी लाइन लगानी पड़ती थी। वक्त बदला और आज बड़ी हो या छोटी लोग घर बैठे आसानी से ऑनलाइन ही अपना काम कर ले रहे। इस बदलाव ने लोगों का बोझ काफी हद तक कम कर दिया है। आज आप कोई भी काम चुटकियों में ऑनलाइन कर सकते हैं अब चाहे आपको आधार कार्ड में अपना नाम ही क्यों न बदलना है।  जानते हैं पूरी प्रक्रिया।

जरूरी दस्तावेज

आधार कार्ड में ऑनलाइन अपना नाम बदलने के लिए आपके पास मोबाइल लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए। साथ में इंटरनेट की सुविधा भी। अगर ये सुविधा है तो आप इन दस्तावेजों को अपने पास रख लें आपको जरूरत पड़ेगी।

  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • डीए
  • फोटो पहचान पत्र
  • राशन कार्ड या पीडीएस फोटो कार्ड आदि.

    आधार कार्ड में बदलें अपना नाम

    • सबसे पहले गूगल पर जाकर UIDAI (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया) की माई आधार की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in सर्च करें।

    • आप अगर गूगल पर UIDAI सर्च करेंगे तो  वेबसाइट का मेन पेज खुल जाएगा, उसके बाद भाषा चुन लें
    • उसके बाद स्क्रीन के दाईं ओर LOGIN का ऑप्शन होगा, लॉगिन पर क्लिक कर लीजिए
    • LOGIN पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा. यहां  अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड को भर दें
    • इसके बाद SEND OTP पर क्लिक कर लीजिए
    • ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर जाएगा. उस otp को भर दें और लॉगिन बटन पर क्लिक कर दें, इस प्रक्रिया को पूरा करते ही आपकी उस पेज पर लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी

    • लॉगिन के बाद अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जहां पर  online update services के सेक्शन पर क्लिक कर लीजिए
    • अब आपकी स्क्रीन पर Update Aadhaar Online का लिंक दिखाई देगा  उसपर क्लिक करे

    • इसके बाद आगे बढ़ने के लिए Proceed to Update Aadhar के बटन पर क्लिक करें

    • प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक क्लिक करने पर स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जहां  नाम ,जन्मतिथि ,पता ,लिंग को बदलने के लिए ऑप्शन दिया जायेगा

    • इस पेज में आधार में नाम परिवर्तन या सुधार के लिए Name वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और Proceed to Update Aadhaar के बटन पर क्लिक करना है

    • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जहां फॉर्म में अपने नए नाम को डालना है (जो भी आप चेंज करना चाहते हैं) इसके बाद जरूरी दस्तावेज को अपलोड करना है

    • दस्तावेज और नाम डालने के बाद इसी फॉर्म में नीचे की ओर दिए गए NEXT बटन पर क्लिक कर लें

    • इसके लिए आपको कुछ शुल्क देना होगा तो उसे जमा कर लें

    • Transaction status success दिखने के बाद इसी पेज में आपको नीचे Download Acknowledgement का लिंक दिखाई देगा उसपर क्लिक कर लीजिए

    • Acknowledgement Slip को डाउनलोड करने पर URN (Update Request Number) नंबर मिल जायेगा

    • अब Update Request Number की सहायता से अपने नाम अपडेट /सुधार का स्टेटस ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: गाड़ी खरीदते या बेचते समय जरूर कर लें आरसी ट्रांसफर, जाने पूरी प्रक्रिया 

 

Tags:

Aadhaar cardAadhaar Card UpdateUIDAI

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT