ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Urfi Javed: उर्फी ने पहले कीवी से ढका बदन, फिर भूख लगने पर उसे तोड़ खाती आई नजर

Urfi Javed: उर्फी ने पहले कीवी से ढका बदन, फिर भूख लगने पर उसे तोड़ खाती आई नजर

BY: Priyambada Yadav • LAST UPDATED : March 22, 2023, 6:24 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Urfi Javed: उर्फी ने पहले कीवी से ढका बदन, फिर भूख लगने पर उसे तोड़ खाती आई नजर

इंडिया न्यूज:(Urfi Javed) टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने अतरंगी स्टाइल और अजीबों-गरीब आउटफिट को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी जब भी लोगों के बीच जाती हैं, तो उनसे ज्यादा उनके कपड़ों की चर्चा होती हैं। दरअसल कभी उर्फी सिम कार्ड तो कभी ब्लेड जैसी चीजों से बनी ड्रेस पहनकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती नजर आती हैं। हाल ही में स्पिट्सविला फेम और अतरंगी फैशन सेंस वाली उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में कीवी फल से बने आउटफिट में लोगों के होश उड़ाती नजर आईं, इसके बाद वो फिर चर्चा में आ गई हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

 उर्फी ने शेयर नया वीडियो

दरअसल बता दें उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उर्फी ने कौन सा आउटफिट पहना इसे एक्सप्लेन करना भी अपने आप में एक चुनौती है। क्योंकि उर्फी ने न्यूड लिपस्टिक और आंखों में आईलाइनर लगाकर अपने इस सिंपल से मेकअप के साथ, कीवी फल की गोल स्लाइस काटकर उसे धागे में पिरोकर टॉप बनाकर पहना है। और इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने ब्लैक फुल लेंथ पैंट पहनी हुई है।

यूजर्स कर रहे ट्रोल

उर्फी जावेद के इस इस्टाग्राम वायरल वीडियो पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर उर्फी की तारीफ कर रहें है, तो कुछ ट्रोल कर रहे है। एक यूर्जर ने कमेंट करते हुए लिखा, ”यह लड़की पैसों के लिए कुछ भी कर सकती है।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट कर उन्हें उनके साथ एडल्ट वीडियो बनाने का ऑफर तक दे दिया। इसके साथ ही उर्फी के एक फैन ने लिखा, ”मेरी जान मोमोज और बर्गर भी खा लो।” तो वहीं एक अन्य यूर्जर ने लिखा, ”60 रुपये में दो कीवी, वाह यह तो सस्ता ड्रेस है।”

Also Read: बेटी राहा को लेकर रणबीर ने किया बड़ा खुलासा, बोले- उसे एक नॉर्मल बच्चे की तरह रहने देंगे…….

Tags:

"Urfi javed dress made of kiwiuorfi javedUrfi Javed Bold Photos

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT