संबंधित खबरें
विवेक का अंतिम दीदार कर चीख-चीखकर रोने लगी सृजना, उनकी चीत्कार सुन आंखें हो जाएंगी नम, वीडियो देख कलेजा हो जाएगा छलनी
2050 तक किस हाल में होंगे धरती के इंसान? अचानक प्रकट हुआ टाइम ट्रैवलर…गायब होने से पहले बता गया दिल दहला देने वाली सच्चाई
दिमाग में घुसे सब्जी में रेंगने वाले घिनोने कीड़े, पेट में दिए गुच्छा भर अंडे, किचन में रखी है तो अभी दें फेंक
शराब में धुत स्कूल की लड़कियों ने पार की सारी हदें, बीच सड़क पर किया ऐसा काम कि शर्मसार हो गए लोग
सीमा हैदर 5वीं बार बनने वाली हैं मां, पाकिस्तानी पति से हैं 4 बच्चे, जानें क्या है हिंदुस्तानी हसबैंड सचिन का रिएक्शन
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) बेशक बिग बॉस ओटीटी में चंद दिनों के लिए नजर आई थीं, लेकिन लोगों के नजर में वो शो से बाहर होने के बाद आई। उर्फी अपने अलग-अलग आउटफिट से लोगों को हैरानी में डाल देती हैं। कभी वह प्लास्टिक बैग से बनी ड्रेस पहने नजर आती हैं तो कभी उर्फी सैफ्टी पिन से बनी ड्रेस पहने दिखती हैं। एक्ट्रेस अपने अंदाज और कपड़ों की वजह से चर्चओं में बनी रहती हैं। आए दिन उनकी कोई ना कोइ वीडियों सोशल मिडिया पर वायरल होता ही रहता है। लोगों का मानना है की उर्फी को कोई नापसंद कर सकता है पर नजर अंदाज करना बेहद मुश्किल है। बता दें उर्फी एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई हैं लेकिन इस बार वजतह उनका लुक नहीं बल्कि उनका कोई बयान है दरअसल एक्ट्रेस उर्फी जावेद तुनिषा शर्मा के बॉयफ्रेंड शीजान खान के सपोर्ट में उतरी हैं।
उर्फी जावेद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है कि शीजान भले ही गलत हो, लेकिन वह तुनिषा की मौत के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। उर्फी ने लिखा, ‘जो है हां, वह गलत हो सकता है, उसने भले ही उसे धोखा दिया होगा लेकिन वो उसकी मौत के लिए जिम्मेदार नहीं हो सकता। आप जबरदस्ती किसी को अपने साथ नहीं रख सकते, अगर वह न रहना चाहे। लड़कियों किसी के लिए भी अपना जीवन देने की जरूरत नहीं है, कोई भी इस लायक कभी नहीं हो सकता। कभी-कभी लगता है कि दुनिया खत्म हो गई है, लेकिन भरोसा करो ऐसा नहीं होता। उन लोगों के बारे में सोचो जो तुम्हें प्यार करते हैं या खुद अपने आप से थोड़ा प्यार करने की कोशिश करो। खुद के हीरो बनो। वक्त को भी थोड़ा वक्त दो। आत्महत्या के बाद भी कष्ट खत्म नहीं होता, जो पीछे छूट गए हैं वह कई ज्यादा कष्ट सहते है।’
बता दें कि 24 दिसंबर को Tunisha Sharma ने टीवी सीरियल ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर शूटिंग के दौरान ब्रेक में आत्महत्या कर ली थी। तुनिषा शर्मा की मां ने अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार Sheezan Khan को बताया है। तुनिषा शर्मा ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’, ‘भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप’, ‘इंटरनेट वाला लव’ जैसे शो में नजर आई थीं। तो इसके अलावा तुनिषा फिल्म ‘बार-बार देखो’ और ‘फितूर’ में कैटरीना के बचपन का रोल निभाती दिखी थीं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.