संबंधित खबरें
दूसरे देश को कैसे और कितनी देर में लगती है Nuclear Attack की भनक? हैरान करके रख देगी यह गजब की तकनीक
सबसे ज्यादा हिंदू आबादी वाले दुनिया के 5 देश, खतरनाक मुस्लिम देश भी शामिल, नाम सुनकर उड़ जाएंगे होश
मुसलमानों के लिए 'हराम' हैं ये '7' चीजें, नफरनामानी करना अल्लाह की नजर में माना जाता है अजीम गुनाह
सीमा हैदर भी फेल, भिखारी को लेकर भागी 6 बच्चों की मां, अजब प्रेम कहानी ने मचाया तहलका
कलियुग का पुष्पक विमान, खास अंदाज में महाकुंभ जाते दिखे लोग, विडियो देख हैरत में पड़ जाएंगे आप!
कैश में खरीदा डेढ़ लाख का iphone, भिखारी की रईसी देख, कॉर्पोरेट मजदूरों को आ जाएगी शर्म
India News (इंडिया न्यूज़), Urfi Javed, दिल्ली: उर्फी जावेद अपने कपड़ों से सभी को हैरान कर देती है और वैसे ही अपने सोशल मीडिया पर वीडियोस और फोटोस को शेयर करके अपने फैंस को एंटरटेन करना नहीं भूलते, लेकिन इसी वजह से वह ट्रोलर्स का भी शिकार हो जाती है। ऐसे में हाल ही में उर्फी ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्हें किस किस तरह के कमेंट आते हैं। इतना ही नहीं उर्फी ने अपनी पर्सनल चैट का भी खुलासा किया है।
उर्फी ने अपने फैंस के आगे कुछ पर्सनल मैसेजेस की स्क्रीन शॉट शेयर किया। जिसमें कई बातें लिखी थी। पहले स्क्रीन शॉट में लिखा था ‘इसको मुंह पर कालिख पोतनी चाहिए’ तो किसी ने लिखा ‘तुम्हें शर्म नहीं आती लड़कियों की इज्जत निलाम करते हुए’ एक और ने लिखा ‘तुम अच्छे कपड़े नहीं पहनती हो’ उर्फी द्वारा शेयर की इस पोस्ट पर उनके फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं और भड़के हुए हैं।
वहीं अपने हिटर्स को करारा जवाब देते हुए उर्फी ने एक वीडियो भी ऐड किया जिसके अंदर वह काले कपड़ों को पहने हुए नजर आए और उनका चेहरा भी ढका हुआ था। उर्फी ने यह कपड़े उन लोगों के लिए पहने हैं, जो उन्हें बेवजह हिट करते हैं और सोशल मीडिया पर उनको लेकर गलत बातें बोलते हैं।
वहीं कई फैंस ऐसे थे जो उर्फी को सपोर्ट करने के लिए पीछे नहीं हटे, जिनमें से एक यूजर ने लिखा कुछ तो लोग कहेंगे, इनका तो काम ही है कहना तो किसी ने उर्फी को सजेशन भी दिए आपको ऐसे लोगों के नाम छिपाने या ब्लर नहीं करने चाहिए. इन लोगों के नाम बाकियों को शो करो ताकि इनकी पहचान हो सके इसके साथ ही कई ऐसे फैंस भी थी, जो उर्फी के लिए रिस्पेक्ट दिखा रहे थे।
ये भी पढे़: अनुपम खेर को अंडा खाना पड़ा भारी, दर्शकों ने सुना दी खरी खोटी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.