India News (इंडिया न्यूज़), Urfi Chewing Gum Dress, दिल्ली: उर्फी वैसे तो अपने कपड़ों के लिए जानी जाती थी लेकिन कुछ ही घंटों पहले उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें उन्होंने च्विंगम से ड्रेस बनाई है। जी हां, उन्होंने कार्गो पैंट के साथ टी-शर्ट की तौर पर चिंगम की टीशर्ट पहनी हैं।
उर्फी की चिंगम वाली ड्रेस
थोड़ी सी देर पहले उन्होंने एक इंस्टा स्टोरी लगाई थी। जिसमें वह पूछ रही थी कि क्या च्विंगम से ड्रेस बन सकती है और अब उन्हें च्विंगम से टीशर्ट बनाकर फोटोस अपलोड भी कर दी है। इसके अंदर जिस तरह के कपड़े उन्होंने च्विंगम की मदद से बनाए हैं। वह क्रॉप टॉप नजर आ रहा हैं।
लोगों की आए 2 घंटे में ढेरों कॉमेंट्स
लोगों ने इतनी ही देर में कई कमेंट भी कर दिया है। जिसमें से एक यूजर ने लिखा ‘छी यार बंद करो इसे’, वही एक और यूजर ने लिखा ‘मुझे तो हंसी आ रही है कि यह निकलेगा कैसे अगर च्विंगम चिपक जाता है, तो बड़ी मुश्किल से निकलता है, अब आप इसे कैसे निकालने वाली है’, इसी तरह के अजीबोगरीब कमेंट सिम का कमेंट सेक्शन भरा हुआ था।
ये भी पढ़े: करन ने कंगना का मुंह किया बंद, सवाल पर सवाल पूछ कर तोड़ी अपनी चुप्पी