संबंधित खबरें
कलियुग का पुष्पक विमान, खास अंदाज में महाकुंभ जाते दिखे लोग, विडियो देख हैरत में पड़ जाएंगे आप!
कैश में खरीदा डेढ़ लाख का iphone, भिखारी की रईसी देख, कॉर्पोरेट मजदूरों को आ जाएगी शर्म
Viral Video: पत्नी ने रखी डिमांड, शख्स ने औजार उठाया, कर डाली अपनी ही नसबंदी, वीडियो देख लोगों को लगा सदमा
Viral Video: सांप ने एक झटके में निकाल दी सारी हीरोगीरी, प्राइवेट पार्ट को बनाया निशाना, छुड़ाने के लिए बिलखता रहा लड़का
Mahakumbh की वायरल खूबसूरत मोनालिसा के भाई को 9 लोगों ने मिलकर पीटा, पिता के साथ किया ऐसा सलूक, वीडियो में देखें परिवार की दुर्दशा
महाकुंभ की Monalisa का हुआ मेकओवर, अब पहचान में नहीं आ रहा खूबसूरत चेहरा, वीडियो देख लोगों को याद आई रानू मंडल
India News (इंडिया न्यूज़), Vamika Birthday, दिल्ली: बॉलीवुड की जाने माने कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 2017 में एक निजी समारोह में शादी रचाई थी। इस कपल ने इटली में शादी करी थी। इसके बाद 2021 11 जनवरी को उन्होंने अपनी बेटी वामिका का स्वागत इस दुनिया में किया। कपल ने अपनी बेटी को पैपराजी की नजरों से दूर रखा क्योंकि वह मीडिया में अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाना चाहते थे। वही अब वामिका 3 साल की हो चुकी है। ऐसे में फैंस को यह जानना काफी पसंद आएगा कि विराट और अनुष्का ने अपनी बेटी के साथ कौन से खास पल बताएं हैं।
अनुष्का के लिए उनकी बेटी उनकी सबसे बड़ी खुशी है। वही 2022 के एक इंटरव्यू के दौरान अनुष्का ने बताया था कि उनकी बेटी उन्हें हर वक्त हंसने की कोशिश करती है। तो उन्हें बहुत खुशी होती है, वह बार-बार एक ही हरकत करती है ताकि मैं हंसो वह बहुत छोटी है लेकिन फिर भी बहुत कोशिश करती है और जब मैं हंसती हूं। तो वह भी बहुत खुश हो जाती है। जो मुझे बहुत प्यारा लगता है।
2021 के एक इंटरव्यू के दौरान वामिका के बारे में बात करते पर अनुष्का ने कहा, मैं उससे बिल्कुल फॉक्स से देखती हूं। मुझे लगता है जब भी वह कुछ करना चाहती है तो वह करती है और मुझे विश्वास है कि यह आदत उसकी लाइफ में बहुत अच्छी काम आने वाली है। मुझे यह देखकर लगता है कि वह मेरी जैसी है मेरा मकसद उसे सही रास्ता दिखाना और उसके साथ खड़े होना है। मुझे लगता है कि बच्चों के लिए हमेशा अपना प्यार दिखाना बहुत जरूरी है। Vamika Birthday
2023 में अपने इंटरव्यू के दौरान विराट और अनुष्का से जब पूछा गया था कि वह अपने संडे को कैसे सेलिब्रेट करते हैं। तब विराट ने कहा, वह उनका आइडल संडे होता है। क्योंकि वह घर में आराम करते हैं। अनुष्का ने भी कहा, हमें हमारी मर्जी का संडे मिलता है। विराट ने भी अपनी बात जोड़ते हुए कहा, कि संडे को मेरा ऑफ होता है तो मैं अपने परिवार के साथ एक कप कॉफी और अपनी बेटी के साथ खेलना पसंद करता हूं। अनुष्का ने अपनी बात को जोड़ते हुए कहा कि हम संडे को कलर करना और ब्लॉक से खेलना पसंद करते हैं।
2023 बेंगलुरु के एक इंटरव्यू के दौरान अनुष्का से जब पूछा गया कि आप दोनों में से विराट के लिए कौन ज्यादा जरूरी है और वामिका को उसके पापा ज्यादा चाहिए या मां इस सवाल का जवाब देते हुए अनुष्का ने कहा, मैं अपनी बेटी को काफी अच्छे से जानती हूं। वह ज्यादा समय मेरे साथ बताना चाहती है। विराट बहुत अच्छे पिता है वह एक पेरेंट्स के तौर पर हमेशा खड़े रहते हैं, लेकिन इस उम्र पर उसे अपनी मां की ज्यादा जरूरत है। तो मैं उसके लिए हर एक कदम उठाती हूं। इसके बाद अनुष्का ने यह भी बताया की वामिका के होने के बाद उन्होंने डिसाइड किया कि वह साल में सिर्फ एक ही फिल्म करेंगे ताकि वह अपना ज्यादातर समय अपने परिवार को दे सके।
जैसे कि सभी को पता है कि 2021 में विराट कोहली ने यह बताया था कि अनुष्का ने अभी तक अपनी बेटी की चेहरा दिखाने का फैसला नहीं लिया है और इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी थी। एक फैन ने विराट से सवाल किया था कि वामिका का अर्थ क्या है। तो विराट ने इसको समझते हुए बताया की वामिका का मतलब माता दुर्गा होती है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह क्यों अपनी बेटी की तस्वीर और वीडियो शेयर नहीं करते हैं। इस पर वह कहते हैं अभी हमने डिसाइड नहीं किया है अपनी बेटी को सोशल मीडिया पर कब लाना है। वह जब चाहेगी वह खुद आएगी।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.