ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Vicky Jain: अंकिता और मां की बेहस पर विक्की जैन ने तोड़ी चुप्पी, पक्ष ले कही ये बात

Vicky Jain: अंकिता और मां की बेहस पर विक्की जैन ने तोड़ी चुप्पी, पक्ष ले कही ये बात

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : February 3, 2024, 7:32 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Vicky Jain: अंकिता और मां की बेहस पर विक्की जैन ने तोड़ी चुप्पी, पक्ष ले कही ये बात

Vicky Jain

India News (इंडिया न्यूज़), Vicky Jain, दिल्ली: टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 अब खत्म हो चुका है, लेकिन हर सीजन की तरह इस सीजन में भी एक चीज काफी चर्चा का विषय बनी इस बार बिग बॉस की फैमिली राउंड के दौरान विक्की जैन की मां ने अपनी बहू अंकिता लोखंडे को जिस तरह से बुरा भला कहा, वह अंकिता की फैंस को बिल्कुल भी नहीं भाया। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर विक्की जैन की मां को ट्रोल करना शुरू कर दिया। वही अब बिग बॉस के खत्म होने के बाद विक्की जैन ने अपनी मां की इस बर्ताव पर रिएक्ट करते हुए कुछ बातें कही है।

शो से निकाल की पार्टी

विक्की जैन बिग बॉस के फाइनल से 1 हफ्ते पहले बाहर हो चुके थे। इसके बाद उन्होंने अपने दोस्तों के साथ घर में पार्टी भी की जिसमें बिग बॉस 17 के कुछ एक्स कंटेस्टेंट्स भी शामिल थे। इसको लेकर विक्की काफी सुर्खियों में बने। ऐसे में जब अंकिता लोखंडे भी शो से बाहर हुई तो अब उन्होंने अपनी मां की बर्ताव पर मीडिया में बात की है।

अंकिता का लिया पक्ष

मीडिया से बातचीत के दौरान विक्की जैन ने बिग बॉस में हुए अपनी मां और अंकिता के बीच की बातचीत में अंकिता का पक्ष लेते हुए कुछ बातें साफ की, उन्होंने मीडिया से कहा कि अब यह चीज खत्म करो अब सब बाहर हैं और खुश हैं।

मीडिया में बातचीत करते हुए विक्की ने कहा, “एक मां के इमोशन थे जो अपने बेटे को लेकर वो सही हो सकता है लेकिन शब्द बिल्कुल भी सही नहीं थे। कुछ चीजें नहीं बोली जानी थीं वहां पर, जो उस पल में हो रही थी, जो चीजें बाहर दिख रही थीं तो वो वही रिएक्शन थे लेकिन वो रिएक्शन शब्दों में बिल्कुल सही नहीं थे। तो मैं बस इतना कहना चाहूंगा जो चीजें हो गईं वो हो गईं जिस तरह से अब हम साथ हैं वो ज्यादा मायने रखता है। अभी सब बहुत ज्यादा खुश हैं, अब अंकिता लौटी हैं तो हम उस पल में जी रहे हैं”

मुनव्वर के नाम हुआ अवार्ड

बिग बॉस 17 का फाइनल 28 जनवरी को हुआ था जिसमें मुनव्वर फारुकी ने विनर का टाइटल अपने नाम किया और सेकंड रनर अप के तौर पर अभिषेक कुमार को चुना गया। वहीं तीसरे पायदान पर मन्नारा चोपड़ा ने अपनी जगह बनाई। इन सब के बाद अंकिता चौथे पायदान पर रही। जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। सोशल मीडिया पर इस तरह की मोहिनी भी चली की अंकिता को जितना चाहिए था।

 

ये भी पढ़े:

Tags:

Ankita LokhandeBigg Boss 17Bollywood NewsEntertainment NewsIndia News EntertainmentVicky Jainvicky jain motherएंटरटेनमेंट न्यूजबिग बॉस 17बॉलीवुड न्यूज़

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT