संबंधित खबरें
शराब में धुत स्कूल की लड़कियों ने पार की सारी हदें, बीच सड़क पर किया ऐसा काम कि शर्मसार हो गए लोग
सीमा हैदर 5वीं बार बनने वाली हैं मां, पाकिस्तानी पति से हैं 4 बच्चे, जानें क्या है हिंदुस्तानी हसबैंड सचिन का रिएक्शन
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ
इंडिया न्यूज:(Bharat Matrimony) चेहरे पर रंग लगाए, आईने में देखते हुए एक महिला जो सोशल मीडिया पर आजकल खूब वायरल हो रही है। इसके पीछे का रहस्य क्या है तो आज की इस रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं कि भारत मैट्रिमोनी के द्वारा होली पर पोस्ट किया एक ट्वीट क्यों तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको लेकर ट्विटर पर #boycottbharatmatrimony अभी तक ट्रेंड कर रहा हैं।
सभी को पता है कि इस बार होली और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एक ही दिन था। इसी मौके पर भारत मैट्रिमोनी ने 75 सेकंड का एक वीडियो क्लिप ट्विटर पर ट्वीट किया और उसके कैप्शन में लिखा “इस महिला दिवस और होली, आइए महिलाओं के लिए सुरक्षित और अधिक समावेशी स्थान बनाकर जश्न मनाएं। सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों को स्वीकार करना और एक ऐसा समाज बनाना महत्वपूर्ण है जो आज और हमेशा के लिए उनकी भलाई का सम्मान करता है” पर मामला कैप्शन का नहीं मामला तो वीडियो को देखने के बाद शुरु हुआ हैं वीडियों को देखने के बाद कई लोग गुस्साए हुए हैं कि भारत मैट्रिमोनी इस तरह की वीडियो डालकर भारतीय संस्कृति पर सवाल क्यों उठा रहा है।
This Women's Day & Holi, let's celebrate by creating safer and more inclusive spaces for women. It's important to acknowledge the challenges that women face in public spaces and create a society that truly respects their well-being – today & forever.#BharatMatrimony #BeChoosy pic.twitter.com/9bqIXZqaXu
— Bharatmatrimony.com (@bharatmatrimony) March 8, 2023
वीडियो में दिखाया गया कि एक महिला कई तरह के रंग लगाकर आईने के सामने आती है और अपने गुलाल को हाथों से साफ करने लगती है और फिर चेहरे को धो लेती है, चेहरा साफ करने के बाद उसकी आंखों के नीचे काले निशान देखते हैं, ऐसा लगता है कि उसे काफी प्रताड़ित किया गया है और वह सदमे में है, इसके बाद नीचे लिखित कैप्शन के जरिए कहा जाता है कि “कुछ रंग ऐसे होते हैं जो कि आसानी से नहीं जाते” और इस ही कैप्शन की वजह से यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भारत मैट्रिमोनी द्वारा पोस्ट किए इस वीडियो पर लोगों के अलग-अलग तरह के कमेंट सामने आए हैं। जिनमें से कई नेगेटिव तो कई पॉजिटिव कमेंट है। जिसमें से कुछ कमेंट तो इस तरह थे “बहुत सारे महिलाओं का ट्रेन में शोषण होता है, तो क्या ट्रेन गलत है? तो क्या ट्रेन में सफर करना बंद कर दिया जाए? ये एक बुराई है इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए, लेकिन इस तरह नहीं कि आप पवित्र होली पर सवाल उठाए’ एक और शख्स ने भारत मेट्रोमोनी पर तंज कसते हुए कहा “भारत मैट्रिमोनी को घरेलू हिंसा और दहेज पर भी वीडियो बनाने चाहिए जिस बिजनेस से करोड़ों कमा रहे हैं उसमें क्या होता है उसे भी सामने लाना चाहिए” इसके साथ ही एक शख्स ने भारत मैट्रिमोनी की तारीफ करते हुए कहा “भारत में एक तिहाई महिलाओं ने होली खेलना छोड़ दिया क्योकि उनके साथ छेड़छाड़ होती थी भारत मैट्रिमोनी एक अच्छा मेसिज दें रहा हैं”
ये भी पढ़े: फिल्म ‘मर्डर मूवी’ का पहला शेड्यूल पूरा कर, एयरपोर्ट पर अजीब तरीके से वॉक करते हुए वायल हुआ सारा का वीडियो
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.