ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / सतीश कौशिक को जहर देने के आरोप को लेकर विकास ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

सतीश कौशिक को जहर देने के आरोप को लेकर विकास ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : March 12, 2023, 3:33 pm IST
ADVERTISEMENT
सतीश कौशिक को जहर देने के आरोप को लेकर विकास ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

Satish Kaushik

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सतीश कौशिक के निधन सब को हैरान कर दिया है। बता दें ये कहा जा रहा था कि सतीश कौशिक की कार्डियक अरेस्ट होने के चलते जान गई है। हालांकि इस मामले ने मोड़ तब लिया जब दिल्ली के बिजनेसमैन का सीधा ताल्लुक एक्टर की मौत से बताया गया। महिला ने पति पर लगाया सतीश को मारने का आरोप विकास मालू नाम के बिजनेसमैन की पत्नी सान्वी मालू ने दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिख अपने पति पर सतीश कौशिक की हत्या करने का शक जताया था।

गलत दवाई दे कर मारने का आरोप

सान्वी मालू के मुताबिक, विकास और सतीश के बीच 15 करोड़ रुपये के उधार को लेकर झगड़ा हुआ था। ऐसे में महिला ने शक जताते हुए लिखा था कि हो सकता है कि विकास ने सतीश को गलत दवाई खिला दी हो ताकि पैसे ना देने पड़े। साथ ही उन्होंने इस बात पर जांच की भी मांग की है।

विकास ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात 

बता दें इन सभी आरोपों को सूनने के बाद विकास ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी है। उन्होंने लिखा, ‘सतीश जी पिछले 30 सालों से मेरा परिवार थे और दुनिया को खराब लाइट में दिखाने के लिए चंद मिनट भी नहीं लगे। मैं सोच भी नहीं सकता उस ट्रैजिडी के बारे में जो हमारी शानदार सेलिब्रेशन के बाद हुई। मैं अपनी चुप्पी तोड़ना चाहता हूं और कहना चाहता हूं कि एक ट्रैजिडी हमेशा अनजानी होती है और किसी का भी उसपर जोर नहीं होता। इसके साथ ही मैं मीडिया से आग्रह करूंगा कि सभी की भावनाओं की कद्र करें। हमारे सभी आने वाले सेलिब्रेशन में सतीश जी को मिस किया जाएगा।’

पुलिस ने क्या कहा ? 

इस पूरे माामल मं पुलिस का कहना है कि एक्टर सतीश कौशिक की मौत के मामले में महिला (विकास मालू की पत्नी) के आरोपों पर जांच शुरू कर दी गई है। दक्षिण पश्चिम जिले से एक इंस्पेक्टर लेवल के पुलिस अधिकारी को पूरे मामले की जांच करने के लिए कहा गया है। महिला को पुलिस द्वारा अपनी स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने के लिए बुलाया जाएगा। पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच में लगी हुई है।

ये भी पढ़ें – Satish Kaushik Last Words: मौत से पहले सतीश कौशिक ने अपने मैनेजर से कहा- मैं मरना नहीं चाहता, मुझे बचा लो…..

Tags:

Satish Kaushiksatish kaushik deathSatish Kaushik newssatish kaushik passed awayअनुपम खेरबॉलीवुडसतीश कौशिक

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT