संबंधित खबरें
'10-15 दिन तक चले 26 जनवरी…' रिपब्लिक डे पर भाषण दे रहे बच्चे ने स्टेज से कर दी सरकार से अजीबो-गरीब मांग, Video देख आप भी हो जाएंगे लुट-पुट
जाने तब क्या हुआ जब विदेश से आए मेहमानों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने गाया 'कुछ कुछ होता है', Video देखकर आपको भी आ जाएगा मजा
डांसर की कातिलाना अदा को देखकर अपने आप को रोक नहीं पाया शख्स, मंच पर चढ़कर करने लगा ये काम, फिर पत्नी ने गुस्से में…
पोती जैसी लड़की से की शादी, 89 की उम्र में बना पापा, इसके सामने अमीरों की निकल जाती है हेकड़ी, कौन है ये F1 सुप्रीमो?
वो राजा जिसको हराना मुगलों का था सपना, युद्ध में औंरगजेब को चटाई थी धूल, 5 घुड़सवार और 25 तलवारबाजों के दम पर खड़ा किया बुंदेला साम्राज्य
'जेल में फेंको इसे', महिला की छूटी फ्लाइट तो कैब ड्राइवर पर निकाला गुस्सा, गरीब को लात-घूसों से पीट डाला, Video देखकर आ जाएगा गुस्सा
India News (इंडिया न्यूज), Viral News: हम अक्सर यह भूल जाते हैं कि हमारा शरीर भी एक जटिल मशीन की तरह है, जिसे सही देखभाल और पोषण की आवश्यकता होती है। जैसे किसी मशीन को लगातार ऑयलिंग और कल-पुर्जों की मरम्मत की जरूरत होती है, वैसे ही इंसानी शरीर को भी सही आहार और पोषण की जरूरत होती है, ताकि वह सही ढंग से कार्य कर सके। लेकिन कई बार हम अपनी आदतों से शरीर को नुकसान पहुँचाते हैं, जिससे यह खराब होने लगता है। हाल ही में एक ऐसे शख्स का मामला सामने आया है, जो अपनी एक छोटी सी गलती के कारण खतरनाक स्थिति में फंस गया।
यह मामला ट्विटर पर एक चिकित्सक सैम घली ने शेयर किया था, जिसमें उन्होंने एक एक्स-रे की तस्वीर पोस्ट की थी। यह एक्स-रे एक व्यक्ति के पेलविस (कूल्हे) का था, जिसमें पैरों में ढेर सारे अजीब निशान दिखाई दे रहे थे। डॉक्टर ने बताया कि इस शख्स को इस स्थिति के बारे में कभी भी कोई जानकारी नहीं थी, और जब उसे कूल्हे में दर्द हुआ, तो वह अस्पताल गया। डॉक्टर ने जब एक्स-रे किया, तो जो तस्वीर सामने आई, वह देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए।
Moral of the story:
Always do your best to keep clean, wash your hands, and never, ever, under any circumstances eat raw or undercooked pork https://t.co/68z3ffW8Uo
— Sam Ghali, M.D. (@EM_RESUS) January 19, 2025
यह एक्स-रे दिखा रहा था कि इस व्यक्ति के शरीर में कैलसिफाइड टेपवर्म (एक प्रकार के पैरासाइट) के अंडे जमा हुए थे। ये पैरासाइट्स इंसान के शरीर के अंदर रहकर धीरे-धीरे पनप सकते हैं और एक गंभीर समस्या का रूप ले सकते हैं। इस स्थिति को सिस्टिसेरोसिस कहा जाता है। विशेष रूप से, यह पैरासाइट्स पोर्क टेपवर्म के लार्वा सिस्ट होते हैं, जो आमतौर पर सुअर के कच्चे या अधपके मांस को खाने से शरीर में प्रवेश करते हैं। ये लार्वा शरीर के किसी भी हिस्से में ट्रैवल कर सकते हैं, लेकिन जब यह दिमाग तक पहुँचते हैं, तो यह बेहद खतरनाक हो सकता है।
सिस्टिसेरोसिस तब होती है जब यह पैरासाइट्स शरीर के नरम अंगों, जैसे हिप और पैरों तक पहुँचते हैं। हालांकि, पेलविस में इनका होना सामान्यत: कोई बड़ी समस्या नहीं पैदा करता, लेकिन अगर ये दिमाग में पहुँच जाएं, तो स्थिति गंभीर हो सकती है। इस स्थिति में इंसान को सिरदर्द, चक्कर आना, मानसिक समस्याएं या यहां तक कि मौत भी हो सकती है। इसलिए, डॉक्टरों का कहना है कि इंसान को कच्चा या अधपका पोर्क मीट कभी नहीं खाना चाहिए।
इस व्यक्ति ने कच्चा या अधपका सुअर का मांस खा लिया था, जो उसकी इस बीमारी का मुख्य कारण बना। यह एक मामूली गलती थी, लेकिन इसके परिणाम काफी गंभीर हो सकते थे। अगर ये सिस्ट दिमाग तक पहुँच जाते, तो व्यक्ति की जान भी जा सकती थी। इसलिए, डॉक्टरों का सलाह है कि कच्चा या अधपका मांस खाने से बचना चाहिए, खासकर पोर्क मीट, ताकि इस तरह की खतरनाक बीमारियों से बचा जा सके।
रशियन महिला हाथ में मोटा सांप लेकर करा रही थी फोटोशूट, फिर वो हुआ जिसका डर था…सामने आया भयानक Video
इस घटना से हमें यह समझने को मिलता है कि हमारी छोटी-छोटी आदतें, जैसे कच्चा मांस खाना, हमारे शरीर पर भारी पड़ सकती हैं। हमें हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए कि शरीर को सही पोषण और देखभाल की आवश्यकता है। अगर हम अपने शरीर को सही तरीके से पोषित और सुरक्षित रखते हैं, तो हम कई स्वास्थ्य समस्याओं से बच सकते हैं। इसलिए, हमें अपनी आदतों पर ध्यान देना चाहिए और स्वास्थ्य संबंधी सलाहों का पालन करना चाहिए ताकि हम इस तरह की खतरनाक स्थितियों से बच सकें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.