होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Viral Video: घुमक्कड़ी के चक्कर में ‘पाताल लोक की सीढ़ियां’ उतर गई ये लड़की, नीचे का नजारा देख हुआ कुछ ऐसा कि…!

Viral Video: घुमक्कड़ी के चक्कर में ‘पाताल लोक की सीढ़ियां’ उतर गई ये लड़की, नीचे का नजारा देख हुआ कुछ ऐसा कि…!

BY: Deepak • LAST UPDATED : January 15, 2025, 7:23 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Viral Video: घुमक्कड़ी के चक्कर में ‘पाताल लोक की सीढ़ियां’ उतर गई ये लड़की, नीचे का नजारा देख हुआ कुछ ऐसा कि…!

Girl reach Paatal Lok Viral Video

India News (इंडिया न्यूज), Girl reach Paatal Lok Viral Video: नवंबर में एक कंटेंट क्रिएटर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था , जिसमें उसने बताया कि वह कैसे पाताल लोक पहुंची! आपको यह जानकर हैरानी होगी, लेकिन असल में वह पाताल लोक नहीं, बल्कि पहाड़ों के बीच बनी एक सीढ़ी थी, जिससे उतरने के बाद लड़की को ऐसी चीज दिखाई देती है, जिसे देखकर वह दंग रह जाती है।

इंस्टाग्राम यूजर @ghumakkadlaali एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं। वह भारत के अलग-अलग हिस्सों में घूमती रहती हैं। नवंबर में वह एक ऐसी जगह घूमने गई जो पाताल लोक से कम नहीं लगती। इस वीडियो में वह जिस जगह पर हैं उसका नाम पचमढ़ी (Pachmarhi, Madhya Pradesh) है जो मध्य प्रदेश में है। यहां पहाड़ों के बीच संकरी घाटियां हैं। इनमें उतरने के बाद एक प्राचीन शिव मंदिर है जो स्वयं निर्मित है।

सीधा ‘पाताल लोक’ पहुंची लड़की

जब लड़की यहां पहुंची तो उसे सब कुछ अद्भुत लगा। बीच में उसे तरबूज के आकार का प्याज और खरबूजे के आकार का लहसुन दिखाई दिया। यह एक जंगली सब्जी थी और इसे एक बार सूंघने से ही लड़की का दिमाग हिल गया। बीच में उसे पत्थरों पर बैठा एक सांप भी दिखाई दिया। नीचे जाने पर उसे लगा कि वह पाताल लोक में चली गई है, क्योंकि वहां पानी की एक धारा भी थी। पत्थरों के बीच जाकर उसे एक मंदिर मिला, जहां लोगों की भारी भीड़ थी. ये सभी लोग महादेव के दर्शन करने आए थे। यह मंदिर सैकड़ों साल पुराना बताया जाता है।

Mahakumbh Viral IITian Baba: महाकुंभ में वायरल IITian बाबा का खुल गया पूरा सच! सद्गुरु से है गहरा कनेक्शन, जानें क्यों पकड़ी आध्यात्म की राह?

वीडियो वायरल हो रहा है

इस वीडियो को 1 करोड़ से ज़्यादा व्यू मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि यह मध्य प्रदेश के पचमढ़ी का जटाशंकर मंदिर है। एक ने कहा कि वह भी एक बार इस मंदिर में गया है। ज़्यादातर लोगों ने वीडियो पर ‘हर-हर महादेव’ लिखकर भगवान को नमन किया।

आपके चेहरे पर 24 घंटे रहता है हजारों कीड़ों का जमावड़ा, बढ़ाते रहते हैं अपना कुनबा, अगर देख लिया तो खुद के फेस से ही आने लगेगी घिन

Tags:

girl reach paatal lokpachmarhi madhya pradeshStrange news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT