संबंधित खबरें
मरने के कुछ मिनट बाद जिंदा हुआ शख्स, खोले पारलौकिक दुनिया के कई चौंकाने वाले रहस्य, 'मैं चांद और उल्कापिंड…'
इस राज्य में जन्म ले चुका है एलियन? हर तरफ मच गया हंगामा, दूर-दूर से देखने पहुंच रहे लोग
Viral Video: घर की कच्ची छत पर उतरे साक्षात 'यमराज', जान बचाकर भागी महिला, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल
हिंदू या मुस्लिम? भारत में इस धर्म के लोग सबसे ज्यादा देते हैं तलाक, आंकड़ा देख यकीन करना हो जाएगा मुश्किल
लड़की ने रेस्टोरेंट में खाई ऐसी डिश, खाली हो गया बैंक अकाउंट, फिर भी नहीं चुका पाई बिल
2025 में इस जगह पैदा होगा कलियुग का सबसे 'ताकतवर मानव', होंगी ये 3 भयंकर खूबियां, Mahakumbh के बीच नई भविष्यवाणी
India News (इंडिया न्यूज), Viral Wife Story: हाल ही में वाराणसी से एक ऐसी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसने के होश उड़ा कर रख दिए हैं। एक ऐसी घटना जिसने नेटिजन्स के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी हिलाकर रख दिया। यह घटना तूफान की तरह तेजी से वायरल हुई। शादी की रात से ठीक पहले एक दुल्हन ने जो किया, वह यकीन से परे है। दरअसल, राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले घनश्याम भी आंखों में परिवार बसाने का सपना लिए शादी करने उत्तर प्रदेश के बनारस पहुंचे। यहां उन्होंने एक महिला से शादी की।
भारतीय रीति-रिवाज से शादी करने के बाद भी घनश्याम की खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी। यह किसी फिल्म की तरह है। रात होने से पहले घर जाते समय स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही दुल्हन अचानक गायब हो गई। वह फ्रेश होने के लिए बाथरूम गई, लेकिन वापस नहीं लौटी।
जब काफी देर तक दुल्हन नहीं आई तो घनश्याम को चिंता होने लगी। ऐसे में घनश्याम और उसका परिवार दुल्हन की तलाश में इधर-उधर भटकने लगा। लेकिन बाद में जो मिला, उसे जानकर घनश्याम और उसका परिवार हैरान रह गया। घनश्याम को एहसास हुआ कि वह एक भयंकर ठगी का शिकार हो गया है।
दरअसल, घटना के बाद घनश्याम ने बनारस के लंका थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दरअसल यह एक गिरोह का काम है, जो लोगों को शादी का लालच देकर लूटता है।
घटना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। जांच में पता चला कि यह लुटेरी दुल्हन गिरोह का काम है। दुल्हन का नाम संगीता है, जिसके गिरोह में कुल 6 सदस्य थे। इनकी तलाश में नगवा इलाके और बनारस घाट के सामने छापेमारी की गई।
ऑटो ड्राइवर ने किया सैफ अली खान पर एहसान,खोले काली रात के ऐसे राज, एक-एक डिटेल सुन कांप जाएगी रूह
वाराणसी की लंका पुलिस ने इस पूरे गिरोह को अपने कब्जे में ले लिया है। इस गिरोह का सरगना सुमेर सिंह है, जो राजस्थान से शादी करने के इच्छुक लड़कों को अपने जाल में फंसाता है। इस बार घनश्याम उसके जाल में फंस गया।
सुमेर ने घनश्याम से कहा कि उसे वाराणसी में एक लड़की दिखाओ। राजस्थान का रहने वाला घनश्याम शादी की चाहत में अपने भाई के साथ बनारस आया और लड़की देखी। उसे लड़की पसंद आ गई और बदले में शादी के खर्च के नाम पर उससे एक लाख 17 हजार रुपये लिए गए।
इसके बाद शादी की तैयारियां शुरू हो गईं। दोनों की रीति-रिवाज के अनुसार शादी भी हो गई। शादी की रस्म पूरी होने के बाद घनश्याम अपनी पत्नी के साथ मंडुआडीह स्टेशन से जाने लगा, लेकिन तभी दुल्हन ने चाल चली। स्टेशन पर दुल्हन फ्रेश होने के बहाने वहां से भाग गई, जिसके बाद घनश्याम को ठगी का अहसास हुआ।
पुलिस जांच के मुताबिक यह गिरोह अब तक 6 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुका है। पूरी योजना को अंजाम देने के बाद दुल्हन जेवर और सामान लेकर फरार हो जाती है। पुलिस ने छापेमारी कर दुल्हन समेत गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरोह के सदस्य ठगी की रकम को आपस में बराबर बांट लेते थे। पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह फर्जी शादी रचाने के नाम पर अविवाहित पुरुषों को वाराणसी लाता था, जिसमें लड़की दिखाने से लेकर शादी और विदाई तक का कार्यक्रम होता था। पूरी घटना सोशल मीडिया पर शेयर होते ही वायरल हो गई।
आपको बता दें कि यह घटना घनश्याम के लिए ही नहीं, बल्कि समाज के लिए भी सबक है। इससे पता चलता है कि देश के अलग-अलग शहरों में इस शादी के मौसम में कई ऐसे गिरोह शादी के नाम पर ठगी कर रहे हैं। इस तरह के जाल से सिर्फ सावधानी बरतकर ही बचा जा सकता है। वरना कई और लोग भी घनश्याम की तरह लुटेरी दुल्हन गिरोह के शिकार हो सकते हैं।
इस राज्य में जन्म ले चुका है एलियन? हर तरफ मच गया हंगामा, दूर-दूर से देखने पहुंच रहे लोग
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.