संबंधित खबरें
पार्लर से सज-धज कर दूल्हे की तलाश में सड़कों की खाक छानती नजर आई दुल्हन, यूजर बोला- बस कर पगली मेरा एक्सीडेंट करवाएगी क्या?
प्ले स्कूल के टॉयलेट में लगवाया स्पाइ कैमरा, पूरा नजारा लाइव देखता था डायरेक्टर, एक गलती से हुआ पर्दाफाश
मरते दोस्त की जान बचाने के लिए महिला ने करवाया 'बिना कपड़ों के फोटोशूट', आगे जो हुआ…
चीखती हैं रूहें, कहीं उतरते हैं परग्रही! वैज्ञानिकों के लिए आज भी रहस्य हैं दुनिया की ये 5 जगहें
छोटे से विवाद पर महिला बन गई शैतान, 6 साल के बच्चे के साथ पार की सारी हदें, घटना का वीडियो हो रहा वायरल, जाने क्या है मामला?
Viral Video : अमेरिका या फिर किसी यूरोपिय देश में नहीं बल्कि दक्षिण एशिया के इस देश में होते हैं सबसे ज्यादा तलाक!
India News(इंडिया न्यूज), Viral Video: बस स्टैंड पर फटा लड़की का कपड़ा तो हैरान हो गए सब लोग, आजकल रोज कोई न कोई ऐसी घटना होती रहती है कि लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं। ऐसी ही एक ऐसी घटना हमारे सामने आई है जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो हो रही है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला..
दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि लुंगी पहना हुआ एक युवा किसान बस के इंतजार में खड़ा है। वह पास खड़े एक अन्य आदमी से टाइम पूछता है, क्योंकि उसके पास घड़ी नहीं थी। वो उस आदमी से संभवत: रास्ते के बारे में भी जानकारी लेना चाहता है, लेकिन वो शख्स चिढ़ जाता है। इसी बीच एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ वहां पहुंचती है। लेकिन लुंगी वाला शख्स रोड पर खड़ा होकर गाड़ी का इंतजार कर रहा होता है।
Delhi Air Pollution: दिल्ली- NCR की हवाओं में बदलाव, जानें आज का AQI लेवल- indianews
कुछ देर बैठने के बाद लड़की का बॉयफ्रेंड उसे वहां से चलने को कहता है। ऐसे में बस स्टैंड के सीट से लड़की जैसे ही उठती है, किसी नुकीली चीज से उसका स्कर्ट पीछे से फट जाती है। बॉयफ्रेंड उससे जानना चाहता है कि क्या हुआ और ऐसे में लड़की पीछे की तरफ कपड़ा फटने का इशारा करती है। फटे कपड़े को देख बॉयफ्रेंड उसका मजाक उड़ाने लगता है। ऐसे में लड़की शर्म से पानी-पानी हो जाती है।
View this post on Instagram
ये पूरा मामला वहां खड़ा किसान देख रहा होता है। ऐसे में वह अपनी लुंगी खोलकर लड़की को पहनने के लिए दे देता है। लड़की पहले तो लुंगी लेने से इनकार करती है, लेकिन बाद में उसे लपेट लेती है। किसान लड़की के बॉयफ्रेंड को भी कुछ कहता है जो कि वीडियो में सही से सुनाई नहीं पड़ा। इसके बाद लड़की उसका पैर छूने लगती है। वहीं, जिस शख्स से वो टाइम पूछता है, वो भी किसान के अच्छे व्यवहार के कारण सलाम करता हुआ दिखाई देता है।
हालांकि, ये वीडियो असली है या नकली, कुछ भी कहा नहीं जा सकता। पहली बार में देखने पर लगता है कि इसे सोशल मैसेज देने के लिए बनाया गया है लेकिन ये तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और 34 हजार से ज्यादा लाइक्स आए, सैकड़ों लोगों ने कमेंट भी किया। एक यूजर ने लिखा है कि दिल तो आज भी गरीब लोगों के पास ही होता है। तो दूसरे यूजर ने लिखा है कि स्क्रिप्ट लिखकर ये वीडियो बनाया गया है, लेकिन अच्छी सीख है। जबकि तीसरे यूजर ने लिखा है कि आजकल इंसान, इंसान के कपड़े देखकर इज्जत करता है, लेकिन आपने बहुत अच्छा काम किया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.