India News (इंडिया न्यूज़), Viral Video: हिमाचल प्रदेश में एक टूरिस्ट के नदी में अचानक बढ़े पानी के बहाव में बहने की खबर सामने आई है। ये शख्स उस वक्त पानी कें बह गया जब वह अपने दोस्तों के साथ एक झरने के निचे खड़ा होकर नहा रहा था। इसी दौरान झरने का जल स्तर बढ़ने लगा। अचानक पानी बढ़ता देख शख्स ने एक सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की कोशिश की, लेकिन भाग्य ने उसका साथ नहीं दिया। शख्स का पैर अचानक फिसल गया और वह चट्टना के टकराता हुए खाई में जा गिरा।
जानकारी के अनुसार, शख्स पंजाब का रहना वाला था और यह घटना धर्मशाला के भागसू वॉटर फॉल की है। यहां पंजाब से 5 दोस्त यहां घूमने के लिए आए थे। वॉटरफॉल के करीब जाने के बाद ये दोस्त झरने के बीच खड़े हो गए। देखते ही देखते अचानक झरने से आने वाला पानी अधिक तेज हो गया। इसके बाद सभी दोस्त एक-एक करके किनारे पर जाने लगते है, लेकिन पंजाब के जालंधर मैक्लोडगंज से आए 32 साल के पवन कुमार का तेज बहाव की वजह से पैर फिसल गया।
पैर फिसलने के बाद पवन झरने के तेज बहाव के साथ करीब 100 मीटर नीचे तक बहता चला गया। इस घटना में पवन की मौत हो गई। इसके बाद काफी मेहनत करने के बाद एसडीआरएफ कांगड़ा और स्थानीय पुलिस टीम ने युवक की लाश को बाहर निकाला। मृतक पवन के दोस्त अमित कुमार ने जानकारी दी कि वह अपने दोस्तों के साथ यहां घूमने आए थे। जब वह झरने के बीच गए तब पानी बहुत कम था, लेकिन अचानक से पानी का बहाव बहुत तेज हो गया।
बता दें कि घटना का पूरा मंजर एक कैमरे में कैद हो गया। जिस वक्त सारे दोस्त नहा रहे थे और अचानक पानी का बहाव बढ़ गया। किनारे खड़े लोगों ने इस मौत के इस लाइव मंजर को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। फिलहाल इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें युवक खड़े हुए हैं और बहाव की वजह से एक का पैर फिसला है और सीधे नीचे जा गिरा।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC 70th Exam: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने…
Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस…
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…