संबंधित खबरें
शव के पैरों में कपड़ा बांधकर घसीटते दिखे पोस्टमार्टम हाउस के 2 कर्मी, वीडियो देख पसीज जाएगा कलेजा, लोगों ने कहा ये मानवता की मौत है…
मोबेट चलाते हुए दादा जी हवा से बात करते आए नजर, रफ्तार इतनी कि बड़ी-बड़ी गाड़ियां हो गई फेल, वीडियो देख आपको जवान होने पर आएगा शर्म
फेसबुक से खरीदी अलमारी, डिलीवरी देखते ही चौंधिया गई आंखें…ऐसा भी क्या पा लिया जो आर्डर गलत होने के बाद भी नहीं है वापिस करने को तैयार?
चलती ट्रेन से आधा धड़ निकालकर मौत को दे रहा था दावत, फिर यमराज ने पूरी की इच्छा, मौत का खौफनाक वीडियो देख थर-थर कांपेंगे आप
‘भाई अपडेट देते रहना…’ दुल्हे ने वायरल कर दिया अपनी सुहागरात का वीडियो, सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसे लिए मजे
जिस अस्त्र को भारत लाने में लग गए पूरे 350 साल, क्या है उस 'बाघ नख' में वो खासियत जिससे शिवाजी महाराज ने उतरा था खूंखार मुस्लिम शासक को एक ही बार में मौत के घाट?
India News (इंडिया न्यूज), Today Viral Video: देश काफी तेजी से तरक्की कर रहा है। लेकिन आज भी कई ऐसे लोग है जिसे दो वक्त की रोटी नसीब नहीं होती है। एक ऐसा ही वीडियो पंजाब के फिरोजपुर का सामने आया है। जिसमें एक बच्चा घर में अनाज न होने के कारण भूखा स्कूल चला गया। बच्चे ने रात को खाना नहीं खाया और न ही सुबह स्कूल जाने से पहले उसे घर पर खाना मिला। फिरोजपुर के गांव सैदे के नोल स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल की नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे से जब टीचर ने उसके होमवर्क के बारे में पूछा तो बच्चे ने जो जवाब दिया उससे टीचर भावुक हो गए।
इस वायरल वीडियो में बच्चा यह कहता हुआ नजर आता है कि, घर में आटा नहीं था, भूख के कारण मैं पढ़ाई नहीं कर सका और सुबह भी घर से भूखा ही स्कूल आया। ये शब्द सुनते ही टीचर की आंखें नम हो गईं, उन्होंने बच्चे को गले लगाया और खाना खिलाया। बच्चे ने जब यह बात कही तो उसकी सारी बातें कैमरे में कैद हो गईं। बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई समाजसेवी बच्चे के घर मदद के लिए पहुंचे हैं। गांव सैदे के नोल में जब अमृत की मां से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बच्चा सच बोल रहा है। घर में आटा नहीं था और वह रोटी नहीं बना सकती थी। उसने पड़ोसियों से आटा भी मांगा था, लेकिन नहीं मिला। अमृत खाली पेट स्कूल गया था।
फिरोजपुर के गांव के एक नर्सरी क्लास के बच्चे की सोशल मीडिया पर वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिस पर बच्चा बहुत दर्द भरे शब्दों के साथ अपने अध्यापक को बताता है कि मैं आज काम नहीं करके आया और रोटी भी नहीं खा कर आया क्योंकि मेरे घर पर आटा नहीं था pic.twitter.com/l5ETgZQ9HS
— alkesh kushwaha (@alkesh_kushwaha) November 26, 2024
अमृत के पिता तजिंदर सिंह ने बताया कि, खेत में स्प्रे करते समय उसकी आंखों में दवा लग गई थी और उसकी आंखों की रोशनी कम हो गई है। उस दिन वह मजदूरी करके देर रात घर आया तो दुकानें बंद थीं। वह आटा नहीं खरीद सका। वह रोज कमाता है और रोज खरीदकर खाता है। कई बार उसे काम नहीं मिल पाता। इस बीच शिक्षक लखविंदर सिंह ने वीडियो बनाने के मकसद के बारे में बताया कि, अमृत जिसकी उम्र 5 साल बताई जा रही है। और वह नर्सरी कक्षा में पढ़ता है। वह सुबह सभी बच्चों का होमवर्क चेक कर रहे थे। जब अमृत से उसके होमवर्क के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह खाली पेट रहने के कारण पढ़ाई नहीं कर पाया और अभी भी वह घर से रोटी खाए बिना ही स्कूल आया है।
बच्चे की यह बात सुनकर शिक्षक की आंखों में आंसू आ गए। शिक्षक ने बच्चे का वीडियो बनाया। उन्होंने बच्चे को खाना खिलाया। शिक्षिका ने कहा कि उन्होंने यह वीडियो सोशल मीडिया पर इसलिए पोस्ट किया, ताकि कोई दानी व्यक्ति परिवार की मदद कर सके। शिक्षिका ने बताया कि वीडियो देखने के बाद कई समाजसेवियों ने अमृत के परिवार से संपर्क किया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.