ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / खरीदना चाहते हैं एक शानदार माइलेज वाला स्कूटर, तो यहां देखें टॉप-5 ऑप्शन

खरीदना चाहते हैं एक शानदार माइलेज वाला स्कूटर, तो यहां देखें टॉप-5 ऑप्शन

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : December 2, 2022, 1:45 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

खरीदना चाहते हैं एक शानदार माइलेज वाला स्कूटर, तो यहां देखें टॉप-5 ऑप्शन

Best Mileage Scooty in India

Best Mileage Scooty in India: भारतीय बाजार में आपको एक से एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिलेंगे। आज के समय में ये स्कूटर्स हमारी रोजमर्रा की जरूरतों में से एक बन चुके हैं। ऐसे में अगर आप भी एक अच्छी माइलेज स्कूटर लेना चाहते हैं तो इन पांच स्कूटर्स के बारे में जान सकते हैं।

Yamaha Fascino 125

कम्पनी के मुताबिक Yamaha Fascino, 125cc सेग्मेंट में इंडिया में सबसे अधिक माइलेज देने वाला स्कूटर है। बता दें कि इसका माइलेज 68.75 kmpl है। यह 125cc एयर-कूल्ड इंजन के साथ मिलता है जो 8.2 PS की पावर और 10.3 Nm का टार्क जनरेट करता है। इसकी शुरूआती कीमत 76,600 रुपये है और 87,830 रुपये तक जाती है। यह कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।

यामाहा रे जेडआर 125

Yamaha Fascino के जैसे ही YAMAHA RAYZR 125 भी 125cc माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ मिलता है। स्पोर्टियर RayZR करीब 66 kmpl का माइलेज देता है। यह 5 वेरिएंट्स ड्रम, डिस्क, डीएलएक्स, मोटो जीपी और स्ट्रीट रैली एडिशन में उपलब्ध है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 80,730 रुपये से 90,130 रुपये है।

Suzuki Access 125

Suzuki Access 125 स्कूटर 124cc के फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ आता है। कंपनी के अनुसार यह स्कूटर 64 kmpl का माइलेज देता है। इसमें 5 लीटर का फ्यूल टैंक आता है। एक्सेस 125 तीन वेरिएंट्स स्टैंडर्ड, स्पेशल एडिशन और राइड कनेक्टेड एडिशन में मिल जाता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 77,600 – 87,200 रुपये के बीच है।

TVS Jupiter

TVS Jupiter 110cc इंजन के साथ आता है। यह एक इंटेलीगो आइडल स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन से लैस है। कंपनी का कहना है कि इसमें 62 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 69,990 रुपये से 85,246 रुपये के बीच में है।

Honda Activa 6G

एक्टिवा 6G में 109.51cc सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है। यह इंजन 7.79PS की शक्ति और 8.84Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। कम्पनी का दावा है कि इसमें 60 kmpl तक का माइलेज मिलता है। बता दें कि Activa अब तक भारत का सबसे लोकप्रिय स्कूटर है। Honda Activa 6G की एक्स-शोरूम कीमत स्टैंडर्ड ट्रिम 73,086 रुपये, DLX वेरिएंट 5,586 रुपये और प्रीमियम वेरिएंट 76,587 रुपये पर मिलते हैं।

Also Read: Upcoming Cars: जल्दी लॉन्च होने वाली हैं शानदार कारें, इन गाड़ियों पर डालें एक नजर

Tags:

AUTO NEWSTVS Jupiter

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT