India News (इंडिया न्यूज़),West Bengal Panchayat elections: पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होने हैं। ऐसे में राज्य की सीएम ममता बनर्जी जनता को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। आज उन्होंने आगामी पंचायत चुनावों के लिए अपने अभियान के तहत जलपाईगुड़ी के मालबाजार में एक चाय की दुकान पर चाय बनाया और लोगों को परोसा।
#WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee makes tea and serves it to people at a tea stall in Jalpaiguri's Malbazar, as a part of her campaign for upcoming Panchayat polls pic.twitter.com/s2TiVIdyET
— ANI (@ANI) June 26, 2023
बता दें आज कूचबिहार में ममता बनर्जी ने लोगों को संबोधीत करते हुए कहा कि भाजपा देश को बेचना चाहती है। उनके जुड़वां इंजन जल्द ही गायब हो जाएंगे। वे राज्य के पंचायत चुनावों में अपना पहला इंजन और 2024 के लोकसभा चुनावों में दूसरा इंजन खो देंगे… हम भाजपा के खिलाफ “महाजोता” (बड़ा गठबंधन) करने की कोशिश कर रहे हैं और यह जल्द ही किया जाएगा।
ममता के चुनाव प्रचार को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता मता बनर्जी पर तंज कसा है। उनका कहना है कि 12 साल बाद पंचायत चुनाव के लिए ममता बनर्जी का प्रचार करना TMC पार्टी की कमजोरी को दर्शाता है। उन्हें इस बात का एहसास हो गया है कि अगर वह मैदान में नहीं उतरेंगी तो उनकी पार्टी का क्या होगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.