होम / ट्रेंडिंग न्यूज / दुनिया भर में क्यों बढ़ रहे हैं 'साइलेंट' एयरपोर्ट? जानिए क्या होती है इनकी खासियत, कितनी है भारत में तादात?

दुनिया भर में क्यों बढ़ रहे हैं 'साइलेंट' एयरपोर्ट? जानिए क्या होती है इनकी खासियत, कितनी है भारत में तादात?

BY: Deepak • LAST UPDATED : January 11, 2025, 6:09 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

दुनिया भर में क्यों बढ़ रहे हैं 'साइलेंट' एयरपोर्ट? जानिए क्या होती है इनकी खासियत, कितनी है भारत में तादात?

What is Silent Airport

India News (इंडिया न्यूज), What is Silent Airport: आपने कभी न कभी रेलवे स्टेशनों पर अनाउंसमेंट जरूर सुनी होगी। जो ट्रेनों की आवाजाही के बारे में होती हैं। ऐसा ही एयरपोर्ट पर भी होता है, जहां अनाउंसमेंट के जरिए यात्रियों को सूचनाएं दी जाती हैं। हालांकि, कुछ खास एयरपोर्ट ऐसे नहीं हैं। इन एयरपोर्ट पर यात्रियों को कोई भी जानकारी बड़ी स्क्रीन या मैसेज के जरिए ही दी जाती है।

ऐसे एयरपोर्ट को साइलेंट एयरपोर्ट कहते हैं, जहां यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के बावजूद सन्नाटा पसरा रहता है। इनमें फ्लाइट की आवाजाही, सुरक्षा जांच, बोर्डिंग से लेकर अन्य सभी जानकारियां एलईडी पर रिकॉर्ड होती हैं, यात्रियों को उसी के अनुसार यात्रा करनी होती है। भारत में कई एयरपोर्ट ऐसे हैं, जो साइलेंट एयरपोर्ट की लिस्ट में शामिल हैं।

भारत में साइलेंट एयरपोर्ट

साइलेंट एयरपोर्ट ज्यादातर वे होते हैं, जहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित होती हैं। भारत में दिल्ली, मुंबई, सूरत, लखनऊ, जयपुर, चेन्नई समेत कई एयरपोर्ट ऐसे हैं, जिन्हें साइलेंट एयरपोर्ट कहा जाता है। अधिकारियों के अनुसार, इन एयरपोर्ट पर एयरलाइंस बैगेज डिलीवरी बेल्ट, फ्लाइट के समय में बदलाव या अन्य कोई महत्वपूर्ण जानकारी यात्रियों को उनके मोबाइल पर एमएमएस के जरिए भेजती हैं। इसके अलावा एलईडी स्क्रीन के जरिए फ्लाइट की आवाजाही की जानकारी दी जाती है।

किन देशों में है साइलेंट एयरपोर्ट?

पूरी दुनिया में साइलेंट एयरपोर्ट का चलन तेजी से बढ़ा है। ऐसे में भारत ही नहीं, दुनिया में कई एयरपोर्ट ऐसे हैं जो साइलेंट एयरपोर्ट की श्रेणी में आते हैं। इन एयरपोर्ट का उद्देश्य यात्रियों को शांतिपूर्ण यात्रा का अनुभव प्रदान करना है। दुनिया के कुछ चुनिंदा साइलेंट एयरपोर्ट में दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, लंदन सिटी एयरपोर्ट, नीदरलैंड का एम्सटर्डम शिफोल एयरपोर्ट, फिनलैंड का हेलसिंकी एयरपोर्ट, साउथ अफ्रीका का केप टाउन इंटरनेशनल एयरपोर्ट, सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट शामिल हैं।

थाने में लंगड़ाते और गिड़गिड़ाते नजर आया फैज, CM योगी और राम मंदिर को लेकर दी थी धमकी

आपात स्थिति में की जाती हैं घोषणाएं

ऐसा नहीं है कि साइलेंट एयरपोर्ट पर किसी तरह की घोषणा नहीं होती। इन एयरपोर्ट पर भी घोषणाओं की पूरी व्यवस्था होती है। हालांकि, आपात स्थिति या सुरक्षा से जुड़ी जानकारी सिर्फ घोषणाओं के जरिए ही दी जाती है। हालांकि, ऐसा कभी-कभार ही होता है। जिन हवाई अड्डों को शांत हवाई अड्डों की श्रेणी में शामिल किया गया है, वहां शोर के स्तर में 20 से 30 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।

13 करोड़ की सरकारी बिल्डिंग के नीचे दबे 400 कमाने वाले 40 दिहाड़ी मजदूर, चश्मदीद ने बताई दिल दहलाने वाली आपबीती

Tags:

Silent AirportWhat is Silent Airport

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT