होम / Whatsapp: वॉट्सऐप ला रहा है मल्टी अकाउंट फीचर, एक डिवाइस पर चलेंगे कई अकाउंट

Whatsapp: वॉट्सऐप ला रहा है मल्टी अकाउंट फीचर, एक डिवाइस पर चलेंगे कई अकाउंट

DIVYA • LAST UPDATED : June 15, 2023, 11:03 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Whatsappनई दिल्ली: मेटा का इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप अब मल्टी अकाउंट फीचर लाने जा रहा है। इस फीचर के आने से यूजर्स एक ही समय पर कई अकाउंट्स को लॉगिन कर पाएंगे। इंस्टाग्राम की तरह अब वॉट्सऐप में भी Add account का ऑप्शन आएगा। इससे यूजर्स को अलग-अलग डिवाइस पर अपना दूसरा अकाउंट खोलने की जरूरत नहीं होगी

Wabetainfo के अनुसार वॉट्सऐप फिलहाल मल्टी अकाउंट फीचर पर काम कर रही है। यह यूजर्स को ऐप पर अपने दूसरे अकाउंट को लॉगिन करने का ऑप्शन देगा। दूसरे अकाउंट को पहली बार लॉगिन करते समय सभी डिटेल्स डालनी होंगी। वहीं एकबार लॉगिन होने के बाद आसानी से दो अकाउंट के बीच एक टैप में स्विच किया जा सकेगा। Wabetainfo ने बताया कि उन्होंने वॉट्सऐप बिजनेस ऐप पर ये डेवलपमेंट देखी है। हालांकि कहा जा रहा है कि कंपनी इस फीचर को सभी के लिए रोलआउट करेगी।

यूजरनेम फीचर पर भी चल रहा काम

वॉट्सऐप मल्टी अकाउंट के साथ ही यूजरनेम फीचर पर भी काम कर रहा है। इस फीचर के आने के बाद ट्विटर और इंस्टाग्राम की तरह वॉट्सऐप पर भी हर व्यक्ति का एक यूनिक यूजरनेम होगा। इसकी मदद से यूजर्स एक दूसरे को एड भी कर पाएंगे। साथ ही यूजर्स को बार-बार अपना मोबाइल नंबर दूसरों को नहीं देना होगा।

वॉट्सऐप विंडो पर जल्द आएगा ये ऑप्शन

जल्द ही विंडो यूजर्स को ऐप पर मिस्ड कॉल्स के लिए ‘कॉल बैक’ का ऑप्शन मिलेगा। यानि अगर यूजर कोई कॉल नहीं उठा पाता है तो चैट विंडो में मिस्ड कॉल ऑप्शन के बगल में कॉल बैक का ऑप्शन आएगा। इसपर क्लिक करते ही कॉल दोबारा लग जाएगी। फिलहाल वॉट्सऐप इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें- महिंद्रा 2024 से लॉन्च करेगी फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक एसयूवी, टाटा से होगा मुकाबला

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.