संबंधित खबरें
India's 1st Beta Generation Baby: मिजोरम में पैदा हुआ भारत का पहला जेनरेशन बीटा बेबी, 1 जनवरी से न्यू जनरेशन की ऐतिहासिक शुरुआत
ड्रिल मैन ने एक मिनट में रोक डाले तेज रफ्तार 57 पंखे, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन
हे भगवान…पिज्जा में निकला चाकू का टुकड़ा, बाल-बाल बचा शख्स, कंपनी के मैनेजर को फोटो भेजने के बाद नाक घसीट कर लगाने लगा ये गुहार
Panipuri Vendor Gets GST Notice: एक पानीपुरी वाले की जबरदस्त कमाई, कि GST विभाग ने भेज डाला 40 लाख का नोटिस, जानें रोज का गल्ला?
मौत के साथ मजाक! बिजली के नंगे तारों पर सोया शख्स, इसके बाद जो हुआ… यकीन करना असंभव
कलियुग के अंत का इशारा है संभल में मिली खौफनाक बावड़ी? सुरंग से निकली ऐसी प्राचीन चीज, जलने लगीं देखने वालों की आखें
India News (इंडिया न्यूज), Who is Sophie Rain: एडल्ट एक्ट्रेस सोफी रेन की कमाई ने लोगों को हैरान कर दिया है। ओनलीफैंस मॉडल ने खुद बताया कि वह ऐप के जरिए कितनी कमाई करती हैं। फ्लोरिडा की रहने वाली इस इन्फ्लुएंसर ने इंस्टाग्राम पर अपनी कमाई का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। वहीं लाखों यूजर्स को इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है। रेन ने बताया कि उन्होंने पिछले साल 43.4 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की। उन्होंने ओनलीफैंस पेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि बीते साल के लिए शुक्रिया। इसमें उनकी कुल कमाई 43,477,695 डॉलर (367 करोड़ रुपये से ज्यादा) दिखाई गई है। हर महीने की कमाई का यह आंकड़ा 30 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
दरअसल, एक्ट्रेस सोफी रेन ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी कमाई के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि वह ओनलीफैंस पर हर महीने करीब 4 मिलियन डॉलर (33 करोड़ रुपये) कमाती हैं। यह सुनकर दर्शक हैरान रह गए। मालूम हो कि ओनलीफैंस एक सब्सक्रिप्शन-बेस्ड कंटेंट प्लेटफॉर्म है, जो क्रिएटर्स को उनके फॉलोअर्स के जरिए सीधे कमाई का मौका देता है। यहां एडल्ट एक्टर्स अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एक्सक्लूसिव कंटेंट रिलीज करते हैं और उनकी कमाई बढ़ती रहती है।
एडल्ट एक्ट्रेस सोफी रेन एक अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर और मॉडल हैं, जो OnlyFans पर अपने काम के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अप्रैल 2023 में जब अपनी बहन सिएरा के साथ कंटेंट बनाना शुरू किया, तब वे चर्चा में आईं। द सन के अनुसार, OnlyFans पर उनके 11 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सोफी रेन एक मजदूर वर्ग के परिवार में पली-बढ़ी हैं। जब वह 17 साल की थीं, तब उन्होंने वेट्रेस का काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि मैं बहुत गरीब परिवार से थी। कई सालों तक आर्थिक स्थिति को लेकर संघर्ष करना पड़ा। जब मैंने ओनलीफैंस पर पोस्ट करना शुरू किया, तो हालात बदलने लगे। मुझे पैसे मिले और मैं मशहूर हो गई। इन पैसों से मैं अपने पिता का कर्ज चुकाने में सक्षम हुई
बता दें कि, OnlyFans एक इंटरनेट कंटेंट सब्सक्रिप्शन सर्विस है। यह प्लेटफॉर्म अपने क्रिएटर-फ्रेंडली अप्रोच की वजह से काफ़ी लोकप्रिय हुआ। जहां दूसरे डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म विज्ञापन रेवेन्यू पर निर्भर रहते हैं और क्रिएटर्स की कमाई का एक बड़ा हिस्सा लेते हैं। वहीं OnlyFans का मामला अलग है। इंडियन एक्सप्रेस की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि OnlyFans क्रिएटर्स को उनकी आय का 80 प्रतिशत हिस्सा रखने देता है। इतना ही नहीं, यह क्रिएटर्स को कमाई के लिए कई अन्य सुविधाएँ भी देता है। जैसे कि पेड सब्सक्रिप्शन, पे-पर-व्यू मैसेज और पोस्ट, टिप्स, लाइव स्ट्रीम और फंडरेज़र।
thankful for one year on here 🫶🏻 pic.twitter.com/Rq8KU5ju7n
— Sophie Rain (@sophieraiin) November 28, 2024
OnlyFans का इस्तेमाल मुख्य रूप से सेलिब्रिटी, मॉडल और सेक्स वर्कर करते हैं। जो इस प्लेटफॉर्म पर अपनी निजी तस्वीरें और कामुक कंटेंट शेयर करते हैं। आपको बता दें कि वैसे तो भारत में पोर्न कंटेंट पर बैन है, लेकिन सरकार ने अभी तक OnlyFans पर ऐसा कोई बैन नहीं लगाया है। हालांकि, अगर आप OnlyFans पर बतौर क्रिएटर काम करना चाहते हैं। तब आप इस प्लेटफॉर्म पर एडल्ट कंटेंट अपलोड नहीं कर सकते। ऐसा करना भारत सरकार के नियमों के खिलाफ होगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.