ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / कौन है ये IAS जिसके पीछे लड़किया हो रही है पागल, खुले आम रख रही शादी का प्रस्ताव

कौन है ये IAS जिसके पीछे लड़किया हो रही है पागल, खुले आम रख रही शादी का प्रस्ताव

BY: India News Desk • LAST UPDATED : May 2, 2022, 11:32 am IST
ADVERTISEMENT
कौन है ये IAS जिसके पीछे लड़किया हो रही है पागल, खुले आम रख रही शादी का प्रस्ताव

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

IAS Athar Amir Khan के सोशल मीडिया पर काफी फोल्लोवेर्स है और वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहते है और कई फोटोज और वीडियो सांझा करते रहते है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की, जिसपर एक लड़की के कमेंट ने हंगामा मचाया हुआ है उस कमेंट में उस लड़की ने अथर से शादी की इच्छा को जाहिर किया है।

साथ ही पर उस लड़की को इस कमेंट पर ट्रोल भी किया गया है और ऐसे में लड़की ने भी रिएक्ट किया है। आइये आगे जानते है कौन है ये सोशल मीडिया पर पॉपुलर शख्स जिसके लिए लड़किया पागल हो रही है।

IAS Athar Amir Khan कौन है?

IAS Athar Amir Khan

आप सोच रहे होंगे अथर कौन है जो इतने पॉपुलर है तो आपको बता दे UPSC Exam 2015 में ऑल इंडिया में दूसरी रैंक हासिल करने वाले अतहर आमिर फ़िलहाल श्रीनगर में पोस्टेड हैं। अतहर श्रीनगर नगर निगम के कमिश्नर और श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के CEO हैं।

इंस्टाग्राम पर उनके करीब 6 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, जबकि फेसबुक पर डेढ़ लाख से अधिक लोग उन्हें फॉलो करते हैं। वो अपनी लुक्स को लेकर कई बार चर्चा में रहे हैं।

IAS Topper Tina Dabi's First Public Post After Filing For Divorce From Athar Aamir Khan; Here's How She Expressed Herself

अतहर की शादी UPSC टॉपर और आईएएस टीना डाबी (Tina Dabi) से हुई थी, लेकिन उनकी शादी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी और दो साल में ही उन्होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। टीना ने हाल ही में आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी रचाई है।

syednaziaashraf नाम की यूजर ने रखा शादी का प्रस्ताव

IAS Athar Amir Khan

syednaziaashraf नाम की यूजर ने रखा शादी का प्रस्ताव

दरअसल, 30 साल के IAS अतहर आमिर ने अपनी जो फोटो शेयर की है, उसमें वह एक रेस्टोरेंट में कॉफी पीते नजर आ रहे हैं। उनकी फोटो पर syednaziaashraf नाम की एक यूजर ने कमेंट कर कहा- ‘मैं इस शख्स से शादी करना चाहूंगी।’ जिसके बाद कुछ यूजर उसे ट्रोल करने लगे। हालांकि, यह अकेली लड़की नहीं थीं जिन्होंने इस फोटो पर अतहर से खुलेआम प्यार का इजहार किया।

syednaziaashraf यूजर ने भी दिया ट्रोलर्स को जवाब

IAS Athar Amir Khan

syednaziaashraf यूजर ने भी दिया ट्रोलर्स को जवाब

जिसके बाद ट्रोल को जवाब देते हुए syednaziaashraf ने लिखा कि मुझे नहीं पता कि लोगों को क्या हुआ और क्यों वे आपके साथ इतना मतलबी व्यवहार कर रहे हैं। भावनाओं को व्यक्त करने में कुछ भी गलत नहीं है, जो किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती हों।

मुझे उम्मीद है कि वे अपनी मानसिकता बदलेंगे। अगर लोगों के पास बोलने के लिए कुछ भी अच्छा नहीं है, तो उन्हें बिल्कुल भी नहीं बोलना चाहिए।

ये भी पढ़े : Huawei Mate Xs 2 फोल्‍डेबल स्मार्टफोन लॉन्च, 120Hz रिफ्रेश रेट स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से है लेस

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे 

Tags:

CEOIAS

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT