संबंधित खबरें
डूब जाएगी दुनिया! चौंकाने वाली रिपोर्ट देखकर, वैज्ञानिकों के उड़े होश
बीच सड़क पर झोटा-झोटी करने लगीं दो लड़कियां, वीडियो में सड़क पर लोट गईं…लिपट कर जो मिला नोंच डाला
शख्स ने बिजली के तार पर सुखाए कपड़े, वीडियो देख यूजर बोला- भाई शायद अपनी पत्नी से परेशान है…
चाय के साथ कीड़ों का जूस तो नहीं पी जा रहे? अदरक के अंदर निकल रहे ये 'काले शैतान', कूटने पर नजर भी नहीं आते
आग उगल रही मरी हुई मुर्गियां? चौंकाने वाला वीडियो देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
वो मुर्दाखोर जानवर जिससे डरती है लाशें, कब्र खोद कर निगल जाते शव, खुंखार होता है वो मंजर!
India News (इंडिया न्यूज),Husband Wife Viral News: आजकल सोशल मीडिया के दौर में कई लोग ऐसे हैं जिन्हें इंस्टाग्राम पर रील बनाने की लत लग गई है। लोग मशहूर होने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग रील बनाना पसंद करते हैं। लेकिन इसके अपने फायदे और नुकसान भी हैं। कई लोगों को रील पसंद नहीं आती। बिहार की एक महिला ने रील बनाने के लिए अपने पति को छोड़ने का फैसला किया। यह पढ़कर आपको थोड़ा अजीब लगा न?
लेकिन यह बिल्कुल सच है। यह घटना बिहार के जमुई जिले की है। जमुई के रहने वाले जितेंद्र अपनी पत्नी तमन्ना परवीन की सोशल मीडिया की लत से परेशान थे। इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने से मना किया। लेकिन जितेंद्र की पत्नी इस बात से काफी नाराज हो गई और घर से भागने का फैसला कर लिया।
विवाह के दिन बॉस ने लड़की को किया होश उड़ाने वाला मैसेज, बेहोश हुई दुल्हन!
दरअसल, जितेंद्र और परवीन ने प्रेम विवाह किया था। दोनों की मुलाकात 2017 में जमुई में एक कोचिंग क्लास में हुई थी। दोनों यहीं रिलेशनशिप में आए और जल्द ही शादी कर ली। परवीन ने अपना नाम बदलकर सीमा रख लिया। दोनों बहुत खुशहाल जिंदगी जी रहे थे लेकिन काम की वजह से जितेंद्र को दूसरे शहर में शिफ्ट होना पड़ा।
पति धागा बनाने वाली कंपनी जॉइन करने के लिए बेंगलुरु चले गए और परवीन जमुई में थीं। लेकिन इस दौरान उन्हें सोशल मीडिया की लत लग गई। वह एक के बाद एक रील बनाती रहीं और जल्द ही इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 10 हजार और फेसबुक पर 6 हजार से ज्यादा हो गई। सोशल मीडिया पर परवीन की बढ़ती लोकप्रियता को जितेंद्र पचा नहीं पाए।
जितेंद्र ने आखिरकार परवीन को सोशल मीडिया इस्तेमाल करने से बैन कर दिया। इसके बाद परवीन ने बेटी के साथ घर छोड़ने का फैसला किया। परवीन मंदिर जाने की बात कहकर घर से निकलीं लेकिन वह वापस घर नहीं लौटीं। मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पति की ओर से उन्हें लिखित में कोई शिकायत नहीं दी गई है।
Video: दुल्हन की खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाया दुल्हा, अचानक स्टेज से कूदा और कर दी ऐसी करतूत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.