संबंधित खबरें
AI का ऐसा उपयोग जिसने शख्स को कर दिया हक्का-बक्का, सोते समय किया 1,000 नौकरियों के लिए आवेदन, सुबह जब खुली आंख तो रह गया भौचक्का
महिलाओं के अंडरगारमेंट्स के साथ ये गंदी हरकत करता है कुख्यात चोर, CCTV वीडियो से खुली करतूत, देखकर फटी रह जाएगी आखें
'शादी मैं किया हूं इनसे, डेली आप आते हो…' पुलिस वाले ने घर में मारा छापा, पत्नी को इस हालत में देख फटी रह गई आंखे, वीडियो हो रहा वायरल
चलती हुई ट्रेन में जमकर चले लात-घूंसे, टीटीई और कोच अटेंडेंट की गुंडागर्दी का Video आया सामने, मार-मार कर यात्री को किया अधमरा
भारत का रहस्यमयी गांव, जहां कोई नहीं लेता किसी का नाम, एक दूसरे को सीटी बजाकर बुलाते हैं लोग
मंदिर से सामने अचानक भड़क गया हाथी, गुस्से में सूंड़ पर उठा लिया इंसान, Video देखकर हलक में अटक जाएगी जान
India News (इंडिया न्यूज),Viral news:‘तुम्हारी जैसी औरत ने पुलिस को बदनाम कर दिया’। ये शब्द एक शख्स के हैं जो पुलिस की वर्दी पहने अपनी पत्नी से कह रहा है। इतना ही नहीं, वह अलमारी से 500 रुपये के नोटों की कई गड्डियां निकाल रहा है और उन्हें दिखाकर कह रहा है कि ये अवैध पैसा है। यह घटना कब और कहां हुई, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसे खूब देखा जा रहा है। इस वायरल वीडियो में पति-पत्नी के बीच काफी बहस और छीना-झपटी भी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘अवैध पैसे को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा’।
वहीं, वीडियो पर यह भी लिखा है कि, पति-पत्नी के झगड़े में रिश्वतखोर पत्नी की पोल खुल गई। इस वायरल वीडियो में शख्स वीडियो रिकॉर्ड करते हुए महिला से कह रहा है कि, ‘तुम्हारी जैसी औरत ने पुलिस को बदनाम कर दिया’। इस दौरान महिला यह भी कह रही है कि, ‘वैसे तो आदमी को हर चीज अवैध लगती है’। वीडियो में नोटों की कई गड्डियां भी दिखाई दे रही हैं। इस घटना के वायरल वीडियो पर लोगों की राय बंटी हुई है. हम इस घटना की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं. पति और पत्नी का यह वायरल वीडियो आज एडवोकेट जॉनी अंबेडकरवादी नाम के एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया है.
ह*रा*म की कमाई को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा
ऐसे ह**** पुलिस कर्मचारियों के बारे में आपकी क्या राय है ।?? pic.twitter.com/eGTc1OX3NT
— Adv Jony Ambedkarwadi 🇮🇳 (@TheJonyVerma) January 9, 2025
वीडियो को अब तक 1 लाख 84 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, यूजर्स की तरफ से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, “यह आदमी बहुत ईर्ष्यालु है. पत्नी कमा रही है.. उसे पीने नहीं दे रही है. इसलिए ऐसा कर रहा है”. एक और यूजर लिखता है कि, “ऐसे पुलिस अफसरों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए”. तीसरा यूजर लिखता है कि, “बात पैसों की नहीं है…बहुत से लोग अलग-अलग तरीकों से पैसे कमाते हैं लेकिन ये लड़ाई क्यों हो रही है. आप इस बारे में क्यों नहीं सोचते. अपने घर की बात सोशल मीडिया पर डालने से कहीं न कहीं जिंदगी तलाक की कगार पर आ जाती है”. इस घटना का वायरल वीडियो एक्स पर खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
पुलिस ने मारे स्पा सेंटर्स पर छापे, मालिकों ने दिखा दिए- रिश्वत लेने वाले पुलिसवालों के Phonepe नंबर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.