संबंधित खबरें
बाप-बेटे को नोच-नोच कर खाता रहा भालू, दुनिया देखती रही तमाशा, वीडियो बनाने में सब रहे मशरूफ लेकिन नहीं बचाई जान!
इस दुर्लभ बीमारी से जूंझ रही इस लड़की का क्या है राज, 10 सालों से जंजीर में कैद, चैन खोलते ही मारने को…?
एक लड़की को इधर-उधर खींच रहे लोग, लड़कों ने पार की हदें, Mahakumbh की वायरल मोनालिसा का हाल देखकर कांप जाएगी रूह
PM Modi के दोस्त ने 4.5 कैरेट हीरे पर बनाया Donald Trump का चेहरा, कीमत जान दांतों तले दबा लेंगे उंगली
Viral Video: प्रेग्नेंट महिला ने बजा दी हनुमान चालीसा, गर्भ में होने लगी हलचल, वायरल हो रहा है हैरान करने वाला वीडियो
'मैं विष्णु हूं…समझ जाओ नहीं तो सुदर्शन से काट दूंगा…' IIT वाले बाबा ने सीधा महादेव से कर ली बात, Video में दे डाली इंसानियत को धमकी
India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुछ महिलाएं बेहद शातिर तरीके से एक सुनार की दुकान से लाखों रुपये के गहनों की चोरी करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है, क्योंकि इसमें दिखाया गया है कि चोर किस प्रकार बारीकी से योजना बनाकर चोरी को अंजाम देते हैं, और उनके काम का अंदाज इतना कुशल है कि खुद सुनार को भी इस चोरी का पता नहीं चला। यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जिसमें दावा किया गया है कि महिलाओं ने करीब साढ़े सोलह लाख रुपये के गहनों पर हाथ साफ किया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि दुकान में चार महिलाएं बैठी हैं, जिनमें से दो सुनार के पास हैं और दो दुकान के किनारे बैठी हैं। जब सुनार महिला की नाक में जेवर पिरोने का काम कर रहा होता है, तो एक महिला अपने साड़ी से पर्दा बनाकर पीछे बैठी महिलाओं को इशारा करती है। इस संकेत के बाद महिलाएं चुपचाप गहनों पर हाथ साफ कर लेती हैं। यह प्रक्रिया कई बार दोहराई जाती है, लेकिन सुनार को इसका जरा भी एहसास नहीं होता।
चोरी की यह घटना 22 जून 2024 की सुबह करीब 11:41 बजे की है। वीडियो के अनुसार, इन महिलाओं का एक गैंग है जो इस तरह की योजनाबद्ध चोरी को अंजाम देता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह गैंग विभिन्न दुकानदारों को इसी तरह धोखा देकर उनका सामान चुराता है।
4 Women Looted Jewellery over 16.5 Lac pic.twitter.com/rkFMiXYQIf
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 10, 2024
2090 में कहां पहुंच जाएगी मुस्लिम आबादी? ‘कलियुग के ज्योतिष’ ने की चौका देने वाली भविष्यवाणी
इस वीडियो को Ghar ke Kalesh नाम के एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने कमेंट किया, “वाह क्या चोर हैं, पूरी प्लानिंग के साथ आई हैं, और दुकानदार भी इनका साथ दे रहा है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “दुकानदार इतना लापरवाह है, इसके साथ तो चोरी होनी ही थी।” वहीं कुछ यूजर्स ने इसे देख लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी।
यह घटना एक सबक है कि किस प्रकार चोर उन्नत योजनाओं के साथ चोरी को अंजाम दे सकते हैं। दुकानदारों और आम लोगों को इस तरह की घटनाओं से सतर्क रहने की आवश्यकता है। यह वीडियो उन लोगों को जागरूक करता है कि किसी भी ग्राहक या समूह के साथ व्यवहार करते समय पूरी सतर्कता बरतें, ताकि किसी भी संभावित चोरी की स्थिति से बचा जा सके।
जलती चिता से जब चीख उठा इंसान…श्मशान घाट पर खड़ा हर एक रह गया दंग, चीखते हुए बोला- बचाओ और फिर?
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.