संबंधित खबरें
Viral Video: कुत्ते का इंतकाम, टक्कर लगने पर 11 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार मालिक को खोजा, फिर लिया ऐसा बदला, याद रखेंगी 7 पुश्तें
चांद पर बरसती है यह खतरनाक चीज, अगर धरती पर बरस गई तो मिनटों में आ जाएगी तबाही
विदेश गया पति, पीठ पीछे हसबैंड के दोस्त को घर बुलाकर पत्नी करने लगी…! दिमाग हिलाकर रख देगी आगे की घटना
'मेरे पास वापस आने के लिए करनी होगी साधना', गर्लफ्रेंड संग पेचअप पर अभय सिंह ने कर दिया चौंकाने वाला खुलासा
खराब पड़ा हैंडपंप अचानक उगलने लगा आग, वीडियो देख लोगों के छूटे पसीने, कैसे हुई चमत्कारी घटना?
Parade of Planets: इन तारीखों को रात के अंधेरे में देखें आसमान, मिलेगा स्वर्ग का सीधा नजारा, 6 ग्रह मिलकर करेंगे ऐसा कारनामा
India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan and Asha Bhosle World Cup Final 2023: देशभर की निगाहें अहमदाबाद में हो रहे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले पर टिकी हुई हैं। मैच देखने के लिए बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लग चुका है। इस बीच किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि शाहरुख अपनी पत्नी गौरी खान और तीनों बच्चों के साथ मैच देखने पहुंचे है। पूरा परिवार स्टेडियम में बैठकर मैच एंजॉय करता नजर आया।
शाहरुख के साथ दिग्गज गायिका आशा भोसले (Asha Bhosle) भी बगल में बैठी नजर आईं। दोनों काफी देर तक बातें करते दिखे। अब किंग खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस शाहरुख की सादगी की तारीफ कर रहें है। वायरल वीडियो में एक्टर गायिका की मदद करते हुए दिख रहें हैं, जिसमें उन्होंने सिंगर का झूठा कप उठाया।
आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो में आशा भोसले, शाहरुख खान, जय शाह और गौरी खान को एक ही लाइन में बैठे हुए देखा जा सकता है। मैच के बीच कैमरे ने शाहरुख और आशा भोसले के इन पलों को कैद किया। दरअसल, आशा भोसले की चाय की कप खाली हो चुकी थी और वो कप लेकर बैठी थीं। शाहरुख खान का ध्यान उनके कप पर जाता है और उनके हाथों से लेकर खुद रखने के लिए चल देते हैं। थोड़ी देर में एक स्टाफ आता है और कप लेकर चला जाता है। वीडियो सामने आते ही एक बार फिर से फैंस शाहरुख पर दिल हार बैठे।
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक फैन ने लिखा, “इसी वजह से वह सबसे ज्यादा हम्बल सुपरस्टार हैं। देखिए शाहरुख खान, आशा भोसले जी को जिस तरह का सम्मान दे रहे हैं। एक ही तो दिल है एसआरके, कितनी बार जीतोगे।” इस वीडियो पर कई लोग कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इसलिए तो किंग खान हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ऑर्गेनिक मेगास्टर।’ किसी यूजर ने लिखा, ‘किंग खान, जहां भी जाते हैं दिल को जीत लेते हैं।’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘मुझे उनका फैन होने पर गर्व है।’
https://twitter.com/imashishsrk/status/1726188269191471408
शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल ‘पठान’ और ‘जवान’ रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। अब शाहरुख खान फिल्म ‘डंकी’ में नजर आने वाले हैं, जो क्रिसमस पर रिलीज होगी। बता दें कि ‘डंकी’ के निर्देशक राजकुमार हिरानी हैं। अन्य कलाकारों में तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी हैं।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.